Placeholder canvas

IND vs AUS: कप्तान बदला..ओपनर भी, बड़े बदलाव के साथ पहले वनडे में ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

IND vs AUS : टेस्ट सीरीज में जीत के बाद भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज खेलना हैं। इस साल वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। ऐसे में टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी।

पहले ओडीआई में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, ईशान किशन करेंगे ओपनिंग

बतौर ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल उतरेंगे। शुभमन ने हाल में ओडीआई में दोहरा शतक भी लगाया है। वही ईशान के बल्ले से भी दोहरा शतक आया था।

ऐसे में टीम के एल राहुल से ज्यादा गिल को पसंद करेंगे। वहीं ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण टीम को विकेटकीपर की भी जरूरत है। ईशान किशन उनकी ये दिक्कत कम कर सकते है।

हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी, सूर्यकुमार यादव भी खेलते नज़र आयेंगे

मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या नज़र आयेंगे। हार्दिक पांड्या पहले ओडीआई में टीम के कैप्टन भी है।

ऐसे में देखा गया है जब जब उनको कप्तानी मिली है उनके फॉर्म में निखार आया है। वहीं विराट ने भी फॉर्म में वापसी की है इसके अलावा सूर्यकुमार यादव हमेशा से ही टीम के अहम खिलाड़ी रहे है। वह टीम के बिग हिटर है।

ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट के 5 सबसे अमीर दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट, जानिए किस नंबर पर आते हैं महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली?

हार्दिक पांड्या के अलावा रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर होंगे टीम के ऑल राउंडर

बतौर ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या के अलावा रविंद्र जडेजा टीम का हिस्सा होंगे। उनके साथ साथ बल्लेबाजी में गहराई के के लिए वॉशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग इलेवन में जोड़ा जाएगा।चोट के बाद से रविंद्र जडेजा ने वहीं से वापसी की है जहां से उन्होंने छोड़ा था। उनकी वापसी से टीम का मनोबल बड़ेगा।

वहीं स्पिन गेंदबाज के तौर पर कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। वहीं तेज गेंदबाजी में उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। मलिक अपनी गति से जरूर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को मुश्किल में डाल सकते हैं। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर भी टीम की तेज गेंदबाजी यूनिट का हिस्सा होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन : ईशान किशन, शुभामन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें- कप्तान एलिसा हेली की एक गलती पड़ी यूपी वॉरियर्स को भारी, RCB के हाथों गंवाया जीता हुआ मुकाबला