Placeholder canvas

भारतीय क्रिकेट के 5 सबसे अमीर दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट, जानिए किस नंबर पर आते हैं महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली?

मौजूदा दौर में क्रिकेट पूरी दुनिया में एक लोकप्रिय खेल बन कर उभर कर सामने आ रहा है। इन दिनों पूरी दुनिया में t20 फॉर्मेट की लीग क्रिकेट बड़े पैमाने पर खेली जा रही है। ऐसे में दुनिया भर के क्रिकेट खिलाड़ियों के फैंस दुनिया भर में होने लाजिमी हैं। ऐसे में फॉलोअर्स का सीधा संबंध खिलाड़ियों की कमाई से ना होकर कहीं ना कहीं फिर भी उनकी कमाई से ही होता है।

पूरी दुनिया के क्रिकेटरों की कुल आय के बारे में जानने के लिए क्रिकेट फैंस हमेशा उत्सुक रहते हैं। अगर मौजूदा समय में क्रिकेट के सबसे धनी 10 खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों के नाम शामिल होंगे।

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के पूरी दुनिया में क्रिकेट साइंस भी हैं। आइए जानने का प्रयास उन खिलाड़ियों के बारे में करते हैं जो सबसे अधिक धनी क्रिकेटर होने के मामले में टॉप फाइव में गिने जाते हैं।

धनी क्रिकेटरों के मामले में नंबर वन पर है सचिन तेंदुलकर

आपको बताते चलें कि तकरीबन 24 साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर के दौरान सचिन तेंदुलकर ने देश और विदेश में खूब नाम और खूब पैसा कमाया। इन्होंने तकरीबन 10 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था,

लेकिन अभी भी सबसे अधिक नेटवर्क के मामले में या खिलाड़ी भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन तेंदुलकर की नेटवर्क तकरीबन 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो सकती है।

सचिन के बाद धोनी है दूसरे नंबर पर

सबसे अधिक नेटवर्क वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन के बाद एम एस धोनी के नाम आता है। साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले धोनी अभी भी इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्क तकरीबन 115 मिलियन यूएस डॉलर हो सकती है।

एमएस धोनी से अधिक पीछे नहीं है कोहली

नेटवर्क के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने कप्तान एमएस धोनी से अधिक पीछे नहीं दिखाई दे रहे हैं। एक कंपनी ने उनकी नेटवर्क को लेकर खुलासा करते हुए जो दावा किया था उसके अनुसार विराट कोहली की नेटवर्क तकरीबन 112 मिलियन यूएस डॉलर है।

ये भी पढ़ें:पिता के पास गेंद खरीदने के भी नहीं थे पैसे, अब बेटे ने किया नाम रोशन, एमएस धोनी की टीम CSK में मिली एंट्री

वीरू भी गिने जाते हैं धनी क्रिकेटरों की लिस्ट में

अपने जमाने के मशहूर सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग से पूरी दुनिया के गेंदबाज खौफ खाते थे। एक तरफ जहां मैदान पर इस खिलाड़ी के बल्ले का धमाल देखने को मिलता था तो वहीं यह खिलाड़ी नेटवर्थ के मामले में भी कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ चुका है। वीरेंद्र सहवाग की नेटवर्थ की बात करें तो इनकी संपत्ति 40 मिलियन यूएस डॉलर के आसपास बताई जाती है।

सिक्सर किंग युवराज भी कमाई के मामले में अव्वल

जब युवराज सिंह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते थे तो उस दौरान देश ही नहीं बल्कि दुनिया के क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करते थे।

युवराज सिंह रुपया कमाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग से पीछे हैं लेकिन सबसे धनी क्रिकेटरों की लिस्ट में नंबर पांच पर आते हैं। इस क्रिकेटर की कुल नेटवर्क को लेकर जो बात की जाती है वह 35 मिलियन यूएस डॉलर के तकरीबन है।

ये भी पढ़ें:एमएस धोनी के इस बात की सीख से बदली ऋतुराज गायकवाड़ की किस्मत, एक ओवर में ठोक दिए 7 छक्के