Placeholder canvas

IND vs AUS: समझ से परे कोच-कप्तान का फैसला, अनिल कुंबले जैसे धुरंधर स्पिनर को नहीं दिया पहले टेस्ट में मौका

IND vs AUS:भारत को अनिल कुंबले से ज्यादा टेस्ट मैच में जीत शायद ही किसी स्पिनर ने दिलवाई हो। उनका खेल के प्रति जज्बा उन्हें सबसे अलग बनाता था। यहां तक की उन्होंने 2002 में टूटे जबड़े से तक खेला।

भारत के लिए हमेशा शानदार रहे अनिल कुंबले, कई जीत में दिया अहम योगदान

2000 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक ही इनिंग में 10 विकेट लिए। 2001 में वह 300 विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बने। 2008 में उन्होंने अपने नाम 600 विकेट किए।

ऐसे ही न जाने कितने रिकॉर्ड उनके नाम हैं। दाएं हाथ के इस लेगब्रेक गुगली गेंदबाज ने भारत के लिए 132 मैच में 619 विकेट लिए। जिसमें 35 पांच विकेट हॉल शामिल हैं।

भारत के पास उनके जैसा ही स्पिनर, पर पहले टेस्ट में नहीं मिला मौका

कुलदीप यादव जो एक बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर है भी अनिल कुंबले की तरह भारत को कई जीत दिला चुके हैं। जब जब वह खेले है उन्होंने भारत की जीत में अहम योगदान दिया है। उनको समझना बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल रहता है। भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ये सीरीज बेहद अहम हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: मोहम्मद सिराज के बाद शमी ने गेंद से मचाया कहर, उड़ा दी डेविड वाॅर्नर की गिल्लियां, खड़े खड़े ताकते रह गए

अंडर 19 में शानदार प्रदर्शन के बलबूते उन्होंने भारतीय स्क्वाड में जगह बनाई थी। एक समय में वह भारत के मुख्य गेंदबाज हुआ करते थे। पर धीरे धीरे शानदार गेंदबाजी के बावजूद उन्हें टीम ने लगातार मौके नहीं मिले। आज एक बार फिर ऐसा हुआ जब मैच विनर इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में जगह नहीं दी।

कुलदीप के आंकड़ों की बात करे तो उन्होंने भारत के लिए 8 टेस्ट में 34 विकेट लिए है। जिसमें तीन पांच विकेट हॉल शामिल हैं। आज तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने केवल एक टेस्ट खेला है जिसमें वह एक पांच विकेट हॉल ले चुके है। बावजूद इसके इस मैच विनर को जगह न देना समझ से परे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS : पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टाॅस, इन 2 स्टार प्लेयर का टीम इंडिया में डेब्यू, यहां जानें प्लेइंग 11