Placeholder canvas

तीसरा वनडे आज; ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज यानि 19 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। होने वाले इस रोमां/चक मुकाबले से पहले अब तक हुए पिछले 2 वनडे मैचों के बारे में बात किया जाए तो एक तरफ जहां मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को ह/राया था तो वहीं दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने पल/टवा/र करते हुए शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में आज के मुकाबले में जो भी टीम जीत हासिल कर देगी। उसी के नाम वनडे सीरीज की ट्रॉफी जाएगी।

आपको बता दें, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा।अगर आज के मुकाबले के लिए भारतीय टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात किया जाए तो इसमें ओपनिंग के तौर पर रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी देखने को मिल सकती है, हालांकि आपको बता दें, रोहित शर्मा बीते शुक्रवार को फील्डिंग करते समय चो/टि/ल हो गए थे लेकिन कोहली ने बताया था कि वह तीसरे वनडे मैच में उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि वे टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे।

1 4

इसके अलावा नंबर 3 पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। विराट कोहली मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वे एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेल सकते हैं। बल्लेबाजी के अलावा अगर स्पिन डिपार्टमेंट की बात किया जाए तो इसमें कुलदीप यादव खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के पास मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह जैसे मैच जीताऊ गेंदबाज मौजूद हैं, जो किसी भी टीम के बल्लेबाज को आउट करने में बेहद ही माहिर है।

यह रही भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उतर सकती है- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।