Placeholder canvas

IND vs AUS: शतक के करीब पहुंचे रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा फ्लाॅप, लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 151/3

IND vs AUS: भारत की टीम ने दूसरे दिन लांच तक फिलहाल गेम में अपनी पकड़ बनाए रखी है। फिलहाल भारत का स्कोर 151/3 है। वह ऑस्ट्रेलिया से 26 रन पीछे है।

कप्तान रोहित शर्मा बहुत अच्छी लय में नज़र आ रहे है और वह जल्द अपने शतक तक भी पहुंच सकते है। उनके साथ फिलहाल भारत के सबसे ज्यादा चहेते खिलाड़ी विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे है।

रोहित शर्मा और अश्विन के बीच 42 रन की अहम साझेदारी, रोहित शर्मा शतक के करीब

आज का दिन शुरू होने पर भारत ऑस्ट्रेलिया से 100 रन पीछे थी। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ आए नाइट वॉचमैन और ऑल राउंडर अश्विन ने रोहित का भरपूर साथ दिया। रोहित जहां आक्रमक अंदाज से खेलते रहे।

ये भी पढ़ें- 28 चौके 5 छक्के..टीम इंडिया से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में मचाई तबाही, ठोक दिया दोहरा शतक

वहीं अश्विन ने भी काफी देर तक अपना विकेट संभाले रखा। अश्विन और रोहित के बीच 42 रन की अहम साझेदारी हुई। अश्विन 23 रन बना कर टॉड मर्फी का शिकार बने।

टॉड मर्फी ने लिए तीन विकेट, नैथन रहे बेअसर

विराट कोहली व्हाइट गेंद क्रिकेट में वापसी कर चुके है। रेड गेंद में भी उनसे ऐसी ही उम्मीद है। रोहित शर्मा (85*)और विराट कोहली(12*) फिलहाल क्रीज पर मौजूद है।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक तीनों विकेट टॉड मर्फी ने लिए। वह उनके एकमात्र सफल गेंदबाज रहे हैं। नैथन लाइन जिनसे ऑस्ट्रेलिया को बहुत उम्मीद है फिलहाल एक दम बेअसर नज़र आए है। उन्होंने 20 ओवर में 66 रन दे दिए है।

इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी में दो टेस्ट डेब्यूटेंट बल्लेबाज बाकी है। सूर्यकुमार यादव और केएस भरत दोनों इसके बाद बल्लेबाजी करने नज़र आयेंगे। देखना होगा ये डेब्यूटेंट कैसी बल्लेबाजी करते है और भारत को कितनी बड़ी लीड दिलाते हैं। रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी पूर्व में अच्छी बल्लेबाजी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS : अगर रोहित शर्मा ने लिया ये फैसला तो तीसरे दिन ही टीम इंडिया जीत सकती है पहला टेस्ट मुकाबला