28 चौके 5 छक्के..टीम इंडिया से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में मचाई तबाही, ठोक दिया दोहरा शतक
28 चौके 5 छक्के..टीम इंडिया से बाहर चल रहे धाकड़ बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में मचाई तबाही, ठोक दिया दोहरा शतक

रणजी ट्रॉफी: मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन का खेल चल रहा है।

मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी दिखाई दे रही है। इसी दौरान भारतीय टीम से लंबे अरसे से बाहर रहने वाले एक खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी के एक बड़े मुकाबले में डबल सेंचुरी लगा दी है।

मयंक अग्रवाल के बल्ले से निकला दोहरा शतक

मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी का रोमांचक दौर चल रहा है। रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने दोहरा शतक लगाया है।

मुकाबला बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां पर उन्होंने सौराष्ट्र के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए डबल सेंचुरी लगाई है।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS : पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टाॅस, इन 2 स्टार प्लेयर का टीम इंडिया में डेब्यू, यहां जानें प्लेइंग 11

बल्ले से मचाया धमाल लगाये 28 चौके और 5 छक्के

भारतीय टीम से बाहर चल रहे 31 साल के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने सौराष्ट्र के खिलाफ 429 गेंदों का सामना करते हुए 249 रन बना लिए हैं। उनके बल्ले से इस पारी में अब तक 28 चौके और 5 छक्के निकले।

मुकाबले में कर्नाटक की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। जहां पहली पारी में कुल 407 रन बनाए।

ऐसा है मयंक अग्रवाल का क्रिकेट कैरियर

मयंक अग्रवाल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुल 21 टेस्ट मुकाबले खेले। जहां पर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस दौरान की औसत के साथ कुल 1488 रन बनाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से 400 तक के अलावा दो दोहरे शतक और 6 अर्धशतक भी आए हैं। मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 12 मार्च 2022 में श्रीलंका के विरुद्ध खेला था। उस मुकाबले में उनका बल्ला खामोश रहा था।

उन्होंने उस दौरान पहली पारी में 4 रन और दूसरी पारी में 22 रनों का योगदान दिया था। हालांकि, मौजूदा समय में उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए और कड़ी मेहनत करनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में गिल जैसे युवा बल्लेबाज मौजूद हैं जो टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :IND vs AUS: विराट कोहली की एक छोटी गलती पड़ सकती है टीम इंडिया पर भारी, स्लिप में टपकाया स्टीव स्मिथ का आसान कैच