Placeholder canvas

IND vs AUS : निर्णायक ODI में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टाॅस, टीम इंडिया करेगी पहले गेंदबाजी, यहां जानें प्लेइंग 11

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई में आज खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

ऐसे में अब टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी। फिलहाल तीन वनडे मैचों की वनडे सीरीज में दोनों ही टीम 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में आज का मुकाबला निर्णायक साबित होगा।

चेन्नई में खेला जा रहा है निर्णायक मुकाबला

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है।

तीसरा वनडे मैच निर्णायक इसलिए है क्योंकि सीरीज के दोनों मुकाबलों में से एक मुकाबला टीम इंडिया ने जीता है जबकि एक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में अपने नाम किया है। आज चेन्नई स्थित m.a. चिंदबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी सीरीज उसकी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- 15 छक्के ठोकने वाले धुरधंर को भारतीय चयनकर्ता कर रहे नजरअंदाज, वनडे में गौतम गंभीर की तरह बल्ले से मचा देता तूफान

पिछले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से दी थी कड़ी मात

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले में एक तरफ जहां भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था तो वहीं दूसरे मैच में उसे आस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट की कड़ी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज के मुकाबले में दोनों की में एक दूसरे को शिकस्त देकर सीरीज कब्ज़ाने की कोशिश करेंगी।

दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ अब तक वनडे में ऐसा रहा है प्रदर्शन

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 144 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 80 मुकाबले अपने नाम की है तो दूसरी तरफ भारतीय टीम 54 मैच जीतने में कामयाब रही है।

दोनों टीमें पहली बार साल 1980 में एक दूसरे के खिलाफ वनडे मुकाबला खेलने मैदान पर उतरी थी। तब से लेकर अब तक दोनों टीमों के बीच 144 मैच खेले गए हैं।

ये रही भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ये रही ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा।

ये भी पढ़ें- आज होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी ODI, बड़े बदलाव के साथ ऐसे नजर सकती टीम इंडिया की प्लेइंग 11