Placeholder canvas

IND vs BAN: कोहली, धवन, राहुल सब फेल, फिर अकेले लड़ा कप्तान, ठोका तूफानी फिफ्टी, फिर भी टीम को नहीं जिता सका

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के खिलाफ मेहंदी हसन मीराज (100) और महमुदुल्लाह (77) ने दूसरे वनडे में कमाल का प्रदर्शन करके मेजबान टीम को 5 रनों से शानदार जीत दिला दी।

सीरीज का दूसरा वनडे जीतने के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। हालांकि, अभी सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला खेला जाना शेष है।

बांग्लादेश द्वारा मिली 272 रनों के आज का पीछा करते हुए टीम इंडिया 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 266 रन ही बना सकी। भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 82 रन श्रेयस अय्यर ने बनाएं। अक्षर पटेल ने 56 रन बनाए और कप्तान रोहित शर्मा 51 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। हालांकि, टीम इंडिया जीत से 5 रन दूर रह गई।

टीम इंडिया के ओपनर दूसरे वनडे में भी रहे फ्लॉप

दूसरे वनडे मुकाबले में भारत के लिए रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत करने आए शिखर धवन और विराट कोहली सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।

शिखर धवन ने 10 गेंदों पर 8 रन बनाए जबकि विराट कोहली 5 रन बनाकर चलते। आमतौर पर विराट कोहली भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते देखे जाते हैं लेकिन इस मुकाबले में रोहित शर्मा के हाथ में चोट लगने के कारण टीम मैनेजमेंट ने ओपनिंग के लिए विराट कोहली को भेजा था।

टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने लगाए अर्धशतक

दूसरे वनडे मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 102 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

उनके अलावा अक्षर पटेल ने 56 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने ऐसे समय पर टीम के लिए अपने बल्ले से योगदान दिया जब भारत मुकाबले में अपने शुरुआती विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था।

मेहंदी हसन मीराज ने किया बांग्लादेश के लिए हरफनमौला प्रदर्शन

पहले मुकाबले में अपने बल्ले के दम पर बांग्लादेश को जीत दिलाने वाली मेहंदी हसन ने इस मुकाबले में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। उन्होंने कुल 100 रनों की पारी खेली। बल्ले से धमाल मचाने के बाद मेहंदी हसन मीराज ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल जीतने वाली टीम इंडिया के 11 में से 10 प्लेयर ले चुके हैं संन्यास, अब बचा है सिर्फ एक

चोटिल रोहित ने लड़ी लड़ाई 

टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी समय तक लड़ाई लड़ी। रोहित शर्मा हाथ में चोट की वजह से ओपनिंग कर सके थे, लेकिन वो नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने आए और हाथ में पट्टी बांधकर ही बल्लेबाजी की।

रोहित शर्मा ने आखिरी गेंद तक टीम इंडिया के लिए लड़ाई लड़ी और 28 बॉल में 51 रन बना डाले। रोहित शर्मा ने इस दौरान 3 चौके जड़े और 5 छक्के जमाए।

शाकिब और इबादत ने भारतीय बल्लेबाजों को किया परेशान

सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में 5 विकेट लेने वाले शाकिब अल हसन ने दूसरे मैच में भारत के दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने में सफलता पाई है। वही, इबादत हुसैन ने भी इस मुकाबले में कुल 3 विकेट चटकाए हैं। इबादत हुसैन ने पहले मुकाबले में भी बांग्लादेश के लिए 4 विकेट हासिल किए थे। एक विकेट महमूदुल्लाह को मिला।

गौरतलब है कि बांग्लादेश ने दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को हराते ही तीन मैचों की सीरीज में सीरीज अपने नाम कर ली है। बांग्लादेश सीरीज में 2-0 से आगे है। रोमांच से भरे इस मुकाबले में भारत के लिए आखिर में कप्तान रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौके लगाकर 51 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन मेहमान टीम को रोहित शर्मा जीत नहीं दिला सके।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: दूसरे वनडे में टीम इंडिया को इस छोटी गलती से हुआ बड़ा नुकसान, महज 5 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली