Placeholder canvas

IND vs BAN: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे का लाइव प्रसारण, जानिए पूरी डिटेल

भारत vs बांग्लादेश : भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा,

फिलहाल भारतीय टीम इस सीरीज में 0-1 से पीछे हैं। वहीं दूसरा वनडे ढाका के शेर ए बांग्ला मैदान पर आयोजित होगा। जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के पास इस सीरीज को बराबर करने का अच्छा मौका है।

जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को हुए पहले वनडे मैच में भारतीय खिलाड़ियों पर धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 80% जुर्माना लगाया गया था। भारत ने निर्धारित समय में 4 ओवर कम किए थे जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पैनल के मैच रेफरी रंजन मदुगले ने यह जुर्माना भारतीय खिलाड़ियों पर लगाया था।

 

भारत vs बांग्लादेश : पहला वनडे मैच हारी भारतीय टीम

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। मैच में केएल राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाया। विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी के होने के बावजूद भी टीम इंडिया पूरे ओवर भी नहीं टिक पाए। 41.2 ओवर में पूरी भारतीय टीम ऑल आउट हो गई।

वही बांग्लादेश की पारी शुरुआती समय में बेहद ही शानदार रही और अंत में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को 1 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम को अब बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे मैच बुधवार को खेलना है।

भारत vs बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा ?

भारत और बांग्लादेश के बीच 7 दिसंबर को दूसरा वनडे मैच आयोजित किया जाएगा।

भारत vs बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच कहां होगा?

भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में दूसरा वनडे मैच आयोजित होगा।

भारत vs बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत और बांग्लादेश के बीच सुबह 11:30 बजे मैच शुरू होगा तथा उसके आधे घंटे पहले टॉस होगा।

भारत vs बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच कहां देखें?

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क देख सकते हैं।

भारत vs बांग्लादेश के बीच मैच का लाइव प्रसारण कहा देखें?

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे वनडे मैच को सोनी लाइव ऐप पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: पहले वनडे में हार के बाद रोहित शर्मा कर सकते हैं 3 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज