Placeholder canvas

IND vs BAN: बांग्लादेश की दूसरी पारी 231 पर सिमटी, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 145 रन का लक्ष्य

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबला का आज तीसरा दिन है। टीम इंडिया ने अपने पहली पारी में 314 रन बनाए थे और उसे 87 रनों की अहम बढ़त मिली थी।

वहीं इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन बनाए। ऐसे में अब टीम इंडिया को जीत के लिए 145 रनों की दरकार है। अगर टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला जीत लेती है तो टीम इंडिया सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी।

लिटन दास ने बनाए 73 रन

बात अगर दूसरी पारी में बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर करें तो बांग्लादेश की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो लिटन दास रहे।

ये भी पढ़ें- क्या महेंद्र सिंह धोनी ने चुन लिया चेन्नई सुपरकिंग्स का अगला कप्तान? नीलामी में CSK ने चला ये बड़ा दांव

लिटन दास ने 98 गेंद में 73 रन की अहम पारी खेली। उनके अलावा नुरूल हसन ने 29 गेंद में 31 रन की पारी खेली। हालांकि इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन बांग्लादेश की तरफ से नहीं कर सका।

ऐसा रहा टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन

वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। एक तरफ जहां आर अश्विन और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट हासिल किए तो वहीं अक्षर पटेल ने 3 विकेट झटक लिए।

इतना ही नहीं लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया, हालांकि उन्हें सिर्फ एक विकेट हासिल हुए।

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने बल्ले से मचाया था धमाल

पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने बल्ले से धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखलाया था। ऋषभ पंत ने 93 रन की अहम पारी खेली थी वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने 105 गेंद का सामना करते हुए 87 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN 2nd Test: तीसरे दिन टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, लंच तक बांग्लादेश के गिरे चार विकेट