Placeholder canvas

IND vs BAN: आज होगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

IND vs BAN: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, 3 जनवरी 2022 से शुरू होने जा रहा है। टी20 सीरीज संपन्न होने के बाद दोनों देशों के पास तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज भी खेली जानी है।

टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है ऐसे में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। t20 सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma),केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं नजर आएंगे।

हार्दिक पांड्या करेंगे टी20 टीम की अगुवाई

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में t20 टीम की मेजबानी का जिम्मा सौंपा गया है। जबकि सूर्यकुमार यादव t20 टीम के उपकप्तान होंगे। t20 सीरीज के लिए टीम में मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं जबकि आईपीएल के स्टार खिलाड़ी शिवम मावी भी t20 टीम में शामिल किए गए हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली t20 सीरीज से जुड़ी सारी जानकारियां देखते हैं यहां पर

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला t20 मुकाबला कहां पर खेला जाएगा?

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला t20 इंटरनेशनल मुकाबला 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा t20 मुकाबला कहां पर खेला जाएगा?

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी 2022 को पुणे में खेला जाना है।

सीरीज का तीसरा एवं अंतिम टी-20 मुकाबला कहां पर खेला जाएगा?

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा एवं आखिरी टी-20 मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का प्रसारण किस चैनल पर किया जाएगा?

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हिंदी और अंग्रेजी समेत अन्य भाषाओं में किया जाएगा।

दूसरी तरफ डीडी स्पोर्ट्स चैनल के दर्शकों को भी भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली सीरीज का उठाने को मिलेगा। मगर गौर करने वाली बात यह है कि सिर्फ डीडी फ्री डिश वाले व्यूवर्स (दर्शकों) को यह सुविधा उपलब्ध होगी।

जानिए कहां पर होगी सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग?

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच t20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग दर्शकों को डिजनी प्लस हॉटस्टार एप (Disney+Hotstar App) और स्टार स्पोर्ट्स की वेबसाइट पर देखने को मिलेगी।

भारत के खिलाफ श्रीलंका की टीम

दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नान्डो, सदीरा समरविक्रमा, नुवानिदु फर्नान्डो, चरित असालंका, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, अशेन बंडारा, महीष तीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजीता, दुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशन,और लाहिरु कुमारा।

टीम इंडिया की t20 स्क्वाड

हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ऋषभ पंत की जगह कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? रेस में ये 3 खिलाड़ी