Placeholder canvas

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में ऐसा नजर आ सकती है टीम इंडिया का प्लेइंग 11, देखें संभावित लिस्ट

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कल, 4 दिसंबर को खेला जाएगा। होने वाले इस रोमांचक मुकाबले का लाइव प्रसारण सुबह 11:30 बजे होगा।

टीम इंडिया में कप्तानी की भूमिका में रोहित शर्मा रहेंगे। वहीं विराट कोहली की टीम में वापसी हो रही है। हालांकि वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के अनुभवी गेदबाज मोहम्मद शमी चोट के चलते बाहर हो गए हैं। उनकी जगह उमरान मलिक को मौका दिया गया है।

आइए डालते हैं एक नजर, बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में क्या हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी

कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में ओपनिंग नजर आ सकते हैं। इन दोनों ही के पास टीम इंडिया को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने की क्षमता मौजूद है।

ऐसा नजर आ सकता है टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर

नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली का आना लगभग तय है। वहीं अगर नंबर चार पर बल्लेबाजी की बात करें तो इस नंबर पर श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- KKR ने निकाला तो युवा ने दिया करारा जवाब, अकेले दम पर टीम को जीता दिया विजय हजारे ट्रॉफी का ख़िताब

श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं। वहीं इसके बाद नंबर 5 पर उपकप्तान केएल राहुल को मौका दिया जाएगा। साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में ऋषभ पंत को मौका मिलेगा। पंत बल्लेबाजी क्रम में नंबर 6 पर उतर सकते हैं।

नंबर-7 पर उतर सकता है ये स्टार

नंबर 7 पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा। वहीं नंबर-8 पर वॉशिंगटन सुंदर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वो एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाद हैं, जो निचले क्रम पर शानदार बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं।

ऐसा नजर आ सकता है तेज गेंदबाजी क्रम

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और दीपक चाहर को बतौर तेज गेंदबाज में मौका मिल सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए ये रही टीम इंडिया की संभावित Playing 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, दीपक चाहर।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये मैच विनर प्लेयर