Placeholder canvas

जानें कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं रविंद्र जडेजा, लाइफस्टाइल भी है बेहद शानदार

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारतीय टीम के जाने-माने खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं। 33 साल के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी Team India के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक गिने जाते हैं, हालांकि इस वक्त चोटिल होने के कारण वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

टीम के साथी खिलाड़ियों द्वारा जड्डू नाम से बुलाए जाने वाले रविंद्र जडेजा(Ravindra Jadeja) का जन्म 6 दिसंबर 1978 को जामनगर में हुआ था। इनकी बचपन में परिवार की आर्थिक हालत खराब थी। जडेजा की पिता जामनगर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे जबकि माता हॉस्पिटल में नर्स थी।

पिता भेजना चाहते थे फौज में

रविंद्र जडेजा की मां उन्हें क्रिकेटर बनाना चाहती थी मगर उनके पिता जडेजा को आर्मी में भर्ती करना चाहते थे। मगर उनकी माता उन्हें भारतीय टीम की जर्सी में नहीं देख सकी। और साल 2006 के अंडर-19 वर्ल्ड कप की 1 साल पहले उनकी माता का निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें- KKR ने निकाला तो युवा ने दिया करारा जवाब, अकेले दम पर टीम को जीता दिया विजय हजारे ट्रॉफी का ख़िताब

क्रिकेट के तीनों क्षेत्रों में बेहतरीन करते हैं जडेजा

रविंद्र जडेजाक्रिकेट के तीनों क्षेत्रों में ही बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। बल्ले और गेंद के अलावा भी एक शानदार फील्डर भी हैं। जडेजा के जीवन में उस समय बड़ा बदलाव देखने को मिला जब 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला।

आईपीएल में पहली बार रविंद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते नजर आए थे।इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और तकरीबन एक साल बाद ही भारतीय टीम में जगह बना ली और अब टीम इंडिया के नियमित सदस्य हैं।

जडेजा की पत्नी है राजनेता

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने साल 2016 में रिवाबा जडेजा से विवाह कर लिया था। जडेजा की पत्नी एक समाज सेवी हैं और उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीति में भी एंट्री कर ली थी। और अब ये वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं। जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा की छोटी बेटी भी है।

इतनी संपत्ति के मालिक हैं रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी की घुड़सवारी में भी काफी दिलचस्पी है। रिपोर्ट के अनुसार उनके पास तकरीबन 97 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। और ये खिलाड़ी जामनगर में रहता है समय मिलने पर अपने फार्म हाउस में घुड़सवारी भी करता है।

1 साल में कितना पैसा कमाते हैं जडेजा?

बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा बीते 13 सालों से टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल रहें हैं। और इस खिलाड़ी की ब्रांड वैल्यू भी काफी अधिक है। रविंद्र जडेजा की सालाना आय की बात करें तो वे 1 साल में तकरीबन 16 करोड़ रुपए कमाते हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये मैच विनर प्लेयर