Placeholder canvas

IND vs BAN: 3 कारण, चटगांव टेस्ट में बांग्लाेदश के खिलाफ टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, आखिरी सबसे अहम

चटगांव टेस्ट: बांग्लादेश पर मिली 188 रन की जीत से सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमी बेहद खुश है। चटगांव टेस्ट मैच में जहां टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

वहीं भारतीय बल्लेबाजी भी अच्छी रही। टीम इंडिया की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए। वहीं एक पांच विकेट हॉल और एक चार विकेट हॉल देखने को भी मिला।

3 कारण, टीम इंडिया को चटगांव टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ मिली शानदार जीत, आखिरी सबसे अहम

1. चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी

भारत के उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा आसानी से अपना विकेट देते नहीं है। उन्होंने ये बात फिर साबित की। पहली पारी में के एल राहुल, शुभमन गिल और विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम पर खतरे के बादल मंडराने लगे थे।

ऐसे समय में चेतेश्वर ने एक सूझ बूझ भरी पारी खेली और श्रेयस अय्यर के साथ अहम साझेदारी कर टीम का स्कोर 404 तक ले जाने में अहम योगदान दिया। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने तेज तर्रार शतक लगा कर, भारत को बांग्लादेश पर जल्द 512 रन की लीड दिलाने में भी योगदान दिया।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: कुलदीप यादव और चेतेश्वर पुजारा ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, चटगांव टेस्ट में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड

2. कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी 

22 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे कुलदीप यादव से किसी को ज्यादा उम्मीद नहीं थी। पर कैप्टन के एल ने इनपर भरोसा जताया। कुलदीप ने भी कैप्टन के भरोसे को खाली नहीं जाने दिया और पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए।

जिसके चलते पूरी बांग्लादेश को टीम 150 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में भी कुलदीप तीन विकेट लेने के कामयाब रहे। कुलदीप यादव की गेंदबाजी ने भारत की इस जीत में अहम भूमिका निभाई।

3. ऋषभ पंत की कीपिंग 

वहीं बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए ऋषभ ने विकेट के पीछे अहम भूमिका निभाई। पूरे मैच में उन्होंने कुछ शानदार कैच पकड़े वह हमेशा अटेंटिव नज़र आए। खासकर उमेश यादव की गेंद पर नजमुल शान्तो का कैच जो विराट के हाथो से छिटक गया था को ऋषभ ने बड़ी समझदारी से पकड़ा।

इस कैच ने ही भारत की दुबारा मैच में वापसी करवाई। वरना भारतीय गेंदबाज विकेट लेने से वंचित रह गए थे। इस पूरे मैच में ऋषभ ने चार कैच और दो स्टंपिंग की।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: केएल राहुल की एक छोटी गलती पड़ सकती थी टीम इंडिया पर भारी, हारा हुआ मुकाबला ऐसे जीत गई भारत