Placeholder canvas

IND vs BAN: केएल राहुल की एक छोटी गलती पड़ सकती थी टीम इंडिया पर भारी, हारा हुआ मुकाबला ऐसे जीत गई भारत

केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में 188 रन से जीत हासिल कर ली हैं।

आज बांग्लादेश की तरफ से शाकिब उल हसन अकेले योद्धा रहे उन्होंने शानदार 84 रन की पारी खेली। पर उन्हें अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। जिसके चलते बांग्लादेश की टीम को हार मिली।

कप्तान केएल राहुल की इस गलती ने बढ़ाई थी टीम की मुश्किल

पर इन सबके बीच कप्तान केएल राहुल की एक गलती के चलते टीम इंडिया ये मैच गवां भी सकती थी। पर किसी तरह भारतीय गेंदबाजों ने अंत में टीम को जीत दिला ही दी। दोनों टीम की पहली पारी के बाद भारत को बांग्लादेश पर 254 रन की लीड थी।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: कुलदीप यादव और चेतेश्वर पुजारा ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी, चटगांव टेस्ट में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड

साथ ही भारतीय गेंदबाज अच्छी लय में भी थे। पर कप्तान केएल राहुल ने फॉलोआन नहीं दिया। भारत ने चेतेश्वर पुजारा और शुभमन के शतक के चलते 512 रन की लीड लेते ही डिक्लेयर भी कर दिया।

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ ने जमकर किया भारतीय गेंदबाजों को परेशान

जवाब में बल्लेबाजी करने आई बांग्लादेश की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने उन्हें गजब की शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने 124 रन जोड़े। जाकिर हसन ने तो अपने डेब्यू में शतक तक ठोक डाला। भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट लेने के लिए तरस गए।

ऐसे में लगने लगा कि फॉलोआन न देकर और इतने जल्दी डिक्लेयर करके कप्तान के एल राहुल ने बहुत बड़ी गलती करदी है। बांग्लादेश के पास खेलने के लिए पूरे दो दिन थे और 10 विकेट। लगने लगा था भारत बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज हार जायेगी।

पर फिर एक बार भारतीय गेंदबाजों ने मैच में फिर वापसी करवाई। अंत में शाकिब उल हसन ने कुछ लड़ाई लड़ी पर वह भी बांग्लादेश के लिए काफी नहीं थी। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 324 रन पर ऑल आउट हो गई। अक्षर पटेल ने चार, कुलदीप यादव ने ने तीन, अश्विन, उमेश यादव और सिराज ने एक एक विकेट हासिल किया।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: लंबे समय से टीम इंडिया से किए गए नजरअंदाज, अब मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद कुलदीप यादव ने दिया बड़ा बयान