Placeholder canvas

आखिरी ओवर में बांग्लादेश को चाहिए थे 10 रन, 19 साल की भारतीय गेंदबाज ने यूं पलटी बाजी और जीता दिया हारा हुआ मैच

महिला क्रिकेट में टीम इंडिया ने आज इतिहास रच दिया। दरअसल बांग्लादेश टीम को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 8 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ अब टीम इंडिया 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।

खास बात यह रही कि इस मैच में टीम इंडिया ने 96 रनों का लक्ष्य दिया था, बावजूद इसके आखिरी ओवर में शेफाली वर्मा ने 3 विकेट लेकर मैच को पलट दिया और भारत इस मैच को 8 रन से जीत गया।

96 रनों पर टीम इंडिया हुई ऑलआउट

बात अगर मुकाबले की करें तो टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 95 रन बनाए।

टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 19 रन सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने बनाए। इस दौरान उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए। वहीं यास्टिका भाटिया ने 13 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 13 रन, अमनजोत कौर ने 14 रनों का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें- भारत को मिला दूसरा सूर्यकुमार यादव, 360 डिग्री पर बल्ले से मचा रहा कहर, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा

इसके बाद जवाब में आयी बांग्लादेश की टीम ने बांग्लादेश की तरफ से शमीमा सुल्ताना 5 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं ओपनर बल्लेबाज रानी ने 5 रन बनाए। वहीं मुर्शिदा खातून 4 रन, रितु मोनी ने 4 रन और शोरना अख्तर ने 7 रन बनाए। वहीं कप्तान निगर सुल्ताना ने 38 रनों की अहम पारी खेली।

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने आज कमाल कर लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी। टीम इंडिया की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट और मिन्नू मणी ने 2 विकेट झटके। इसके अलावा शेफाली वर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए।

आखिरी ओवर में पलटा मैच

आखिरी ओवर में बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। भारत की ओर से आखिरी ओवर डालने आई 19 साल की शेफाली वर्मा ने गेंद से कमाल का जादू दिखाया और आखिरी ओवर में बांग्लादेश सिर्फ 1 रन बना सका और अपने 4 विकेट खो दिए।

शेफाली को 1 रन आउट के अलावा 3 विकेट मिले। इसमें दूसरे, चौथे और छठवें गेंद पर शेफाली ने विकेट हासिल किए।

ये रही दोनों टीम

बांग्लादेश: शाथी रानी, शमीमा सुल्ताना, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून, मारुफा अख्तर, सुल्ताना खातून, राबेया खान।

भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, बरेड्डी अनुषा, मिन्नू मणि।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसे होगा भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम, रोहित शर्मा के साथ ये धाकड़ करेगा ओपनिंग