Placeholder canvas

भारत को मिला दूसरा सूर्यकुमार यादव, 360 डिग्री पर बल्ले से मचा रहा कहर, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा

सूर्यकुमार यादव के 360 डिग्री खेल के तो सभी कायल है। वह ग्राउंड के हर एक कोने में शॉट्स लगाते है। उन्होंने अपने कैरियर के तीनों शतक 200 से भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से बनाए है। उनका स्ट्राइक रेट और खेलना का तरीका उन्हें सबसे अलग बनाता हैं।

भारत को मिला दूसरा सूर्यकुमार यादव

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL)  में लाइका कोवई किंग्स बनाम डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच पहला क्वालिफायर खेला गया। इस मैच में सरथ कुमार नाम के एक युवा बल्लेबाज ने सिर्फ छ्क्के-चौके से अपना अर्धशतक पूरा किया।

उनके बल्लेबाजी करने का तरीका काफी हद तक सूर्यकुमार यादव की तरह है। इतना ही नहीं वो सूर्यकुमार यादव की तरफ 360 डिग्री पर बल्ले से रन बरसाने में भी माहिर जाते हैं।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव के टीम की फाइनल में एंट्री, पृथ्वी शाॅ फिर हुए फ्लाॅप, चेतेश्वर पुजारा ने ठोका 59वां शतक

238.46 के स्ट्राइक से बल्ले से मचाया तूफान

लाइका कोवई किंग्स और डिंडुगुल ड्रैगन्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में डिंडुगुल ड्रैगन्स की टीम की तरफ से 8 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे सरथ कुमार ने लाइका कोवई किंग्स के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया। उन्होंने सूर्यकुमार यादव की तरह हर दिशा में शॉट लगाया और महफिल लूट ली।

सरथ कुमार ने 26 गेंद में 62 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 छक्के और 1 चौका जड़ा।इस दौरान उन्होंने 238.46 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की। हालांकि उनकी इस शानदार पारी के बावजूद डिंडुगुल ड्रैगन्स को हार का सामना करना पड़ा।

सरथ कुमार अगर अपना शानदार प्रदर्शन ऐसे ही जारी रखें तो हो सकता है आने वाले समय में उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा टीम इंडिया में मौकाा दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- पूरी टीम हुई फेल तो अंत तक अकेले लड़ा 32 साल का धुरंधर, 62 रन भी ठोके, फिर भी टीम को मिली हार