Placeholder canvas

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इन दो नए चेहरों को मिला मौका

भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि समिति ने भारत की वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का 23 मार्च से शुरू होने जा रही है। वहीं इन मैच के लिए समिति ने भारत की वनडे टीम का ऐलान कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, क्रुणाल पांड्या और मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में चुने गए। इसी के साथ वनडे टीम में हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या को उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से चुना गया।

1 13

इसी के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक स्कोरर करने वाले पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडीकल की टीम में जगह नहीं दी गयी है। वहीं पृथ्वी शॉ ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 827 और पडीकल ने 737 रन बनाए थे। इसके अलावा भारतीय घरेलू सर्किट के अच्छे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे टीम में चुना गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें, पहली बार वनडे सीरीज में सूर्य कुमार यादव और तेज गेंदबाज प्रसिद्द कृष्णा को जगह मिली है।

वहीं चयन समिति ने मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना है, जबकि ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का हिस्सा थे लेकिन इन्हें बाहर कर दिया गया है।

इसी के साथ विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर को इस सीरीज में खेलंगे

आपको बता दें, भारत को इंग्लैंड के साथ 23 से 28 मार्च तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज के तीनों मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाएंगे।