skip to content

भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका, डेविड मलान के बाद अब ये स्टार प्लेयर भी चोटिल

T20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। टूर्नामेंट का अंतिम दौर रोमांच की स्थिति में है। भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड के ग्राउंड में खेला जाएगा। इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले अंग्रेज टीम को दो बड़े झटके लगे हैं।

आपको बताते चलें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मलान (Devid Malan) के चोटिल होने के बाद अब मार्क वुड (Mark Wood) के भी चोटिल होने की खबर सामने आई है।

चोटिल होने के बाद मार्क वुड भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में खेल पाएंगे या नहीं, इस बारे में अभी भी संशय बरकरार है। दूसरी तरफ अगर मीडिया में आ रही खबरों पर गौर करें तो मार्क वुड सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ मैदान में उतरेंगे इसकी संभावनाएं बेहद कम है।

अगर मार्क वुड दूसरे सेमीफाइनल में मैदान पर नहीं उतरते हैं तो उनकी जगह पर इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में टाइमल मिल्स को शामिल कर सकता है।

मार्क वुड की चोट दोबारा उभर आई है !

बीते मंगलवार को इंग्लैंड टीम ने ऑप्शनल अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था। इसी दौरान टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोटिल हुए थे।

दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने हाल ही में जानकारी दी है कि यह तेज गेंदबाज मौजूदा समय में थोड़ा बीमार भी है। कुछ दिनों पहले मार्क वुड को एल्बो इंजरी हुई थी। कहा जा रहा है कि इस तेज गेंदबाज की चोट दोबारा उभर आई है।

फिल साल्ट को मिल सकता है मौका

सेमीफाइनल में 10 नवंबर को भारत के सामने मैदान पर उतरने वाली इंग्लैंड की टीम के लिए मौजूदा समय संकट के दौर से गुजर रही है। पहले इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मलान चोटिल हुए थे और अब मार्क वुड की चोट ने इंग्लैंड की चिंता बढ़ा दी है।

अगर मौजूदा वर्ल्डकप में इस तेज गेंदबाज के प्रदर्शन की बात करें तो मार्क वुड ने अब तक चार मुकाबले खेलकर 9 विकेट हासिल किए हैं। दूसरी तरफ डेविड मलान ने मौजूदा विश्वकप में चार मुकाबले खेल कर तीन इनिंग्स में 56 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मला न की जगह फिल साल्ट प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों की फुल स्क्वायड इस प्रकार है :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान) केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड : जोस बटलर, मोइन अली, एलेक्स कैरी, हैरी ब्रुक, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, फिल साल्ट, आदिल रशीद, टाइमल मिल्स, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, डेविड विली और मार्क वुड।

ये भी पढ़ें-Shahid Afridi ने की भविष्यवाणी, भारत- इंग्लैंड में कौन टीम है सेमीफाइनल जीतने की प्रबल दावेदार?