Placeholder canvas

T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत या इंग्लैंड में किससे भिड़ना पसंद? मोहम्मद रिजवान ने दिया ये जवाब

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से परास्त करके फाइनल में प्रवेश किया है। आपको बताते चले कि इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साल 1992 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

जहां पर उसका मुकाबला इंग्लैंड से हुआ था। इस बार भी इंग्लैंड की टीम फाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक कदम दूर है। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल का मैच टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को खेला जाना है।

अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) से सवाल पूछा गया कि वे फाइनल में किसके साथ भिड़ना पसंद करेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

फाइनल मुकाबले में भारत से लोहा लेना चाहते हैं मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के बाद कहा,’यह काफी मुश्किल सवाल है, लेकिन निश्चित तौर पर पाकिस्तान की टीम भारत से भिड़ना चाहेगी। दोनों देशों के बीच हमेशा मुकाबला कांटे का होता है और ऐसे में दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक भी इसे देखना चाहते हैं तो हम भी भारत की मुकाबला करना पसंद करेंगे।’

हैरिस भी चाहते हैं कि हो ऐसा

पाकिस्तान के क्रिकेटर हैरिस रऊफ(Haris Rouf ) ने फाइनल में इंडिया से भिड़ने के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “इससे अच्छी कोई बात नहीं होगी कि वर्ल्ड कप एक मजा दोबारा हो जाए। जिस तरह से पहले मैच को लोगों ने एंजॉय किया, कोशिश करेंगे कि एक अच्छा मैच हो। लोगों को हम जितना एंटरटेन कर सकें, उतना करें।”

पॉजिटिव माइंड फिट रखने का मिला फायदा : मोहम्मद रिजवान

आपको बताते चलें कि टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दो मुकाबले हारकर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई थी। मगर पाकिस्तान की टीम ने शानदार वापसी करते हुए अब फाइनल तक का सफर तय कर लिया है।

ऐसे में मोहम्मद रिजवान ने टीम के बेहतरीन कमबैक के बारे में बात करते हुए कहा,’हमें पता था कि हार के बाद हम कुछ डिफरेंट करने वाले हैं। कोच सकलैन मुश्ताक हमेशा कहते रहे हैं कि यदि आपके साथ पहले कुछ बुरा होता है तो मान लो आप कुछ अलग करने वाले हैं। मैंने कहा था कि बड़ा अपसेट होगा और आज हम यहां हैं।’

टूर्नामेंट की शुरूआत नहीं रही अच्छी लेकिन…

पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान ने अपनी बातचीत में आगे कहा,’जिस तरह टूर्नामेंट स्टार्ट हुआ वह हमारे लिए अच्छा नहीं रहा, लेकिन कप्तान और कोचेज ने हम पर भरोसा जताया। टीम एकजुट रही और नतीजा सबके सामने है।

हमें पता था कि यदि हम हम जुड़कर रहें और चिल रहें तो बड़े से बड़ा मुकाबला जीत सकते हैं। न्यूजीलैंड को हराने के लिए हम कॉन्फिडेंट थे।’आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 43 गेंदों पर 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका, डेविड मलान के बाद अब ये स्टार प्लेयर भी चोटिल