Placeholder canvas

IND vs ENG T20 : इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जीत सुनिश्चित करने इस प्लेयिंग इलेवन के साथ दूसरे टी20 में उतर सकती है टीम इंडिया

IND vs ENG T20 : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का अगला मुकाबला कल यानी 9 जुलाई को खेला जायेगा। यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है।

एजबेस्टन के मैदान पर ही टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट हारा था। टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो गयी है और उन्होंने पहले मुकाबले में अपने इरादे भी साफ कर दिये हैं। वे किसी भी हाल में ये मैच और सीरीज दोनों पर कब्जा करना चाहेंगे। ऐसे में जान लीजिए कि इस कड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

गौरतलब है कि चयनकर्ताओं ने पहले टी-20 के लिए एक अलग टीम की घोषणा की थी, जिसमें विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। हालांकि, कोरोना होने की वजह से एजबेस्टन टेस्ट में नहीं खेल पाये कप्तान रोहित शर्मा को तीनों मैचों के लिये बतौर कप्तान चुना गया है। पहले टी-20 के लिए आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलने वाली टीम को रोहित की अगुआई में चुना गया था। विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह समेत अन्य स्टार खिलाड़ी आखिरी दो टी20 मुकाबलों लिए उपलब्ध हैं।

IND vs ENG T20

IND vs ENG T20 : संजू सैमसन भी शायद प्लेइंग इलेवन में नजर नहीं आएंगे

ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ का पत्ता कटना तय है, जबकि आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले संजू सैमसन भी शायद प्लेइंग इलेवन में नजर नहीं आएंगे। दीपक हुड्डा ओपनर तो नहीं, लेकिन दूसरे किसी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। तीसरे नंबर पर विराट कोहली को जगह दी जा सकती है, क्योंकि वे इस मैच के लिये उपलब्ध है। हालांकि, उनके खराब फॉर्म की वजह से इस फैसले पर दो बार विचार किया जा सकता है।

चौथे नंबर पर दीपक हुड्डा को शायद चुना जा सकता है। पांच नंबर पर बल्लेबाजी के लिये टीम ऋषभ पंत को भेज सकती है, जिन्होंने हाल ही में एजबेस्टन टेस्ट में लाजवाब प्रदर्शन किया था। छठे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं सातवें और आठवें नंबर के लिये टीम इंडिया रवींद्र जड़ेजा और हार्दिक पांड्या का चयन कर सकती है। 9वें नंबर पर फिनिशर कहे जाने वाले दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है। हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच में ही साबित किया है कि वे गेंद और बल्ले से ताबड़तोड़ खेल का प्रदर्शन करते हैं। तेज गेंदबाजों के विकल्प के तौर पर टीम इंडिया के पास इस बार जसप्रीत बुमराह भी चयन के लिये उपलब्ध हैं। उन्हें जगह मिलना लगभग तय लग रहा है। उनके अलावा उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है।

IND vs ENG T20 : दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जड़ेजा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक।