Placeholder canvas

IND vs ENG T20 : इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में इन तीन खिलाड़ियों की रही अहम भूमिका, दो ने तो रच दिया इतिहास

IND vs ENG T20 : भारत और इंग्लैंड के बीत गुरूवार की रात टी20 सारीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 50 रनों से शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत में तीन खिलाड़ियों की भूमिका सबसे ज्यादा अहम रही। ये खिलाड़ी सेलेक्टर्स और कप्तान के विश्वास पर खरे उतरे हैं। टीम के लिये बीती रात इन तीनों खिलाड़ियों ने खुद को मैच विनर खिलाड़ी साबित किया है। IND vs ENG T20

IND vs ENG T20 : आइये जानते हैं इन तीन खिलाड़ियों के बारे में….

1. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने बीती रात पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ अपने शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया। वे इस मैच में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए। साथ ही हार्दिक ने इस मैच में इतिहास रच दिया। उन्होंने वो कर दिखाया जो आज तक कोई भारतीय ऑलराउंडर नहीं कर पाया था। हार्दिक पांड्या ने पहले 33 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की पारी खेली, जो उनके करियर का पहला अर्धशतक भी था। वहीं गेंदबाजी में भी उनका कहर जारी रहा। पांड्या ने 4 ओवर
गेंदबाजी की और 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस बेहतरीन खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। साथ ही वे एक मैच में हाफ सेंचुरी के साथ चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गये।

2. अर्शदीप सिंह
युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में डेब्यु का मौका दिया गया था, जिसका उन्होंने बखूबी फायदा उठाया। उन्होंने टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 3.3 ओवर गेंदबाजी की और 5.14 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए। इतना ही नहीं उन्होंने अपना पहला ही ओवर मेडन भी फेंका।

3. सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में चोट से उबर कर मैदान पर वापसी की है। उन्होंने इस मैच में उन्होंने एक अहम पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में चौथे नंबर पर खेलते हुए 19 गेंदों पर 39 रन बनाये। इस पारी में उन्होंने 205.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के भी निकले। सूर्यकुमार यादव की इस बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।