Placeholder canvas

IND vs IRE : क्लीन स्वीप के इरादे से आज उतरेगी Team India, ऐसे हो सकती है भारतीय प्लेइंग 11; देखें लिस्ट

IND vs IRE : भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी 20I आज, 28 जून को खेला जाना है। Team India ने पहले मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की थी। अगले मैच में भी जीत हासिल कर वह इस सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20I मैच में Team India की प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह दिख सकती है

1. ईशान किशन

images 1 10

ईशान किशन ने पहले मैच में भी एक छोटी लेकिन आतिशी पारी खेली थी। उन्होंने मात्र 11 गेंदों में 26 रन बनाए जिसमें 3 चौके और दो छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी से भारत को वह शुरुआत मिली जिसकी उसको जरूरत थी।

2. दीपक हुड्डा

images 2

ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल है जिस कारण उन्होंने भारतीय इनिंग्स में ओपनिंग नहीं की जिसके चलते दीपक हुड्डा ईशान के साथ ओपनिंग के लिए आए। हार्दिक का ये प्लान टीम के काम आया और दीपक ने 29 गेंदों में नाबाद 47 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के चलते टीम को जीत मिली। उनका प्लेइंग इलेवन में होना तय है।

3. राहुल त्रिपाठी

images 4 9

सीरीज शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या ने कहा था कि कुछ प्लेयर को टी20I कैप सौंपी जाएगी। ऐसे में उम्मीद है कि राहुल त्रिपाठी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नज़र आए। राहुल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें Team India स्क्वाड में होने का मौका मिला है। उनके दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन में होने की बहुत संभावना है।

4. संजू सैमसन

images 5 8

पिछले मैच में संजू के ऊपर सूर्यकुमार को मौका दिया गया था पर सूर्यकुमार बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। जिसके चलते लग रहा है कि अब संजू को मौका दिया जाएगा। संजू सैमसन भी पिछले कुछ समय से काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहें है। उनके प्लेइंग इलेवन में होने से टीम को फायदा होगा।

5. हार्दिक पांड्या

images 6 6

हार्दिक टीम के कप्तान है साथ ही वह अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहें है। उन्होंने पहले मैच में 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 1 चौके लगाए।साथ ही उन्होंने 1 विकेट भी हासिल किया। उनका ये फॉर्म टीम के काम आ सकता है।

6. दिनेश कार्तिक

images 8 9

दिनेश कार्तिक इस टी20I में बतौर विकेटकीपर खेल रहें है। टीम में वह सबसे अनुभवी खिलाड़ी भी है। दिनेश भारतीय टीम में उस समय भी हिस्सा थे जब टीम ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना पहला टी20I मुकाबला खेला था। आज 16 साल बाद भी वह टीम के लिए खेल रहें है, उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया है। उनका भी प्लेइंग इलेवन में होना तय है।

7. अक्षर पटेल

images 9 7

बतौर ऑल राउंडर अक्षर को टीम में जगह मिल सकती है। अक्षर गेंदबाजी के साथ साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करने के लिए जाने जाते है। उनकी फिरकी का जादू अगर चलता है तो आयरलैंड की टीम की मुश्किलें बड़ सकती है। उनका भी प्लेइंग इलेवन में होना तय है।

8. भुवनेश्वर कुमार

images 10 8

भूवी Team India के उपकप्तान है। ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में होना बनता है। पहले मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 1 मैडेन के साथ साथ एक 1 विकेट भी हासिल किया। उनकी गेंद काफी अच्छी स्विंग कर रहीं है। उनके सामने आयरलैंड के बल्लेबाज खुद को असहज महसूस कर रहें है।

9. अर्शदीप सिंह

images 11 8

पिछले मैच में उमरान मालिक को मौका दिया गया था जिसका वह कुछ ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए। जिस कारण अगले मैच में अर्शदीप को मौका दिया जा सकता है। अर्शदीप शानदार डेथ ओवर गेंदबाज है। वह टीम के लिए कुछ अहम विकेट चटका सकते हैं।

10. आवेश खान

images 12 6

तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आवेश खान को मौका मिलने की उम्मीद है। अवेश खान ने पहले मैच में भी एक अच्छी गेंदबाजी की थी हालंकि उन्होंने कुछ रन दिए थे पर एक विकेट भी अपने नाम किया। वह भी दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते है।

11. रवि बिश्नोई

images 13

दूसरे टी 20I में इस युवा गेंदबाज को भी मौका दिया जा सकता है। हालांकि युजवेंद्र चहल पहले मैच में मैन ऑफ द मैच रहें थे। पर आयरलैंड के खिलाफ दूसरे और अंतिम मैच में मैनेजमेंट इस युवा गेंदबाज का हुनर देखना चाहेगी।

ये भी पढ़ें- IND vs IRE : पहले टी20 में बने कुल 14 रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने हार्दिक पांड्या