Placeholder canvas

IND vs IRE : दूसरे टी20 में उमरान मलिक से क्यों कराया आखिरी ओवर? हार्दिक पांड्या ने खोला राज

टीम इंडिया (Team India) और आयरलैंड (Ireland) के बीच बीते मंगलवार को दो टी-20 मुकाबलों की सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान आयरलैंड को 4 रनों से हराकर जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।

टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में दीपक हुड्डा (Deepak hudda) ने 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली जबकि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 77 रन बनाए। जिनकी पारियों की बदौलत भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 225 रन लगाने में कामयाब हुई थी।

भारत द्वारा मिले 26 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन बना लिए थे। हालांकि आयरलैंड की टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने से 4 रन पीछे रह गई।

आयरलैंड के लिए इस मुकाबले में एंड्रू बलबिर्नी (Andrew Balbirni) ने 60 रनों का योगदान दिया, पॉल स्टर्लिंग ने 40 रन बनाए जबकि हेरी तेक्टर (Harry Tector) ने 39 रनों का योगदान दिया।

अंतिम ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 17 रन

2 98

मेजबान आयरलैंड की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। लेकिन वह 12 रन ही बना सकी। आयरलैंड के लिए जॉर्ज डॉकरेल 34 और मार्क ईडर 23 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। टीम इंडिया के लिए पारी का अंतिम ओवर करने आए युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने ओवर में 12 रन खर्च किए।

इस गेंदबाज की 2 गेंदों को इडेर ने चौकी के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा मगर उमरान मलिक आखिरकार टीम इंडिया को जीत दिलाने में सफल रहे। भारतीय टीम के मुकाबला जीतने के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उमरान से आखिरी ओवर करवाने का कारण बताया।

आखिरी ओवर को लेकर Hardik Pandya ने कही ये बात

IND vs IRE

भारतीय टीम के कप्तान Hardik Pandya ने दूसरा T20 मुकाबला अपने नाम करने के बाद कहा,” ईमानदारी से बताऊं तो उमरान को अंतिम ओवर दिए जाने को लेकर चिंतित नहीं था। अपने समीकरण से दबाव को पूरी तरह दूर रखना चाहता था और सिर्फ वर्तमान में जीता चाहता था।

मैंने उमरान का समर्थन किया, क्योंकि उसके पास रफ्तार है। उसकी गति के खिलाफ हिट करना मुश्किल है। हार्दिक ने साथ ही आयरलैंड के खिलाड़ियों की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि मेजबान खिलाड़ियों ने बेहतरीन शॉट खेले और अच्छी बल्लेबाजी की। हमारे गेंदबाजो को बाउंड्री पार भेजा।”

टीम का नेतृत्व करना और सीरीज जीतना रहा शानदार

hardik new23टीम इंडिया के कप्तान Hardik Pandya ने अपनी बातचीत में आगे कहा,”आयरलैंड के दर्शक लाजवाब थे। उनके पसंदीदा खिलाड़ी दिनेश कार्तिक और संजू सैंमसन थे। दर्शकों को आनंद लेता हुए देखकर अच्छा लगा। दुनिया के इस हिस्से में क्रिकेट का अनुभव करना हमारे लिए अच्छा है। प्रशंसकों का आभारी हूं। नए खिलाड़ियों पर गर्व है।

हुड्डा के लिए खुश हूं, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की। बचपन में देश के लिए खेलना हर किसी का सपना होता है। ऐसे में टीम की अगवाई करना, पहली जीत मिलना और फिर पहली सीरीज में विजय हासिल करना स्पेशल है।”

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज में ऐसे हो सकती है 17 सदस्यीय भारतीय टीम, देखें लिस्ट