Placeholder canvas

IND vs IRE : दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने मचाया धमाल, टूट गए रिकॉर्ड, T20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास

टीम इंडिया (Team India) और आयरलैंड (Ireland) के बीच खेले गए ट्वेंटी-20 मुकाबलों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया के लिए भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और संजू सैमसन (Sanju Samson) में शानदार बल्लेबाजी की। उनकी इस लाजवाब बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड टूट गए।

मुकाबले में पारी की शुरुआत करने उतरे संजू सैमसन जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद फैंस रोमांचित हो उठे। इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने तेजतर्रार पारियां खेलकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम लिखवाया है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच बीते मुकाबले में दूसरे विकेट के लिए सबसे अधिक रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बना है।

दीपक हुड्डा ने संजू सैमसन के साथ उधेड़ी आयरिश गेंदबाजों की बखिया

sanju deepak 1

ईशान किशन (3) के सस्ते में निपट जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ मिलकर 176 रनों की शानदार साझेदारी की। और यह साझेदारी T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इस रिकॉर्ड को अपने नाम करते ही दोनों बल्लेबाज टॉप पर पहुंच गए हैं।

इसके पहले इंग्लैंड के इन बल्लेबाजों के नाम पर था सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड

आपको बताते चलें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के बल्लेबाज जोश बटलर (Josh Butler) और डेविड मलान (David Malan) के नाम पर दर्ज था। उस दौरान दोनों बल्लेबाजों के बीच 167 रनों की नाबाद साझेदारी हुई थी। इंग्लैंड के इन बल्लेबाजों ने 1 दिसंबर 2020 को अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में यह साझेदारी की थी। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने 168 रन बनाते ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।

आपको बताते चलें कि श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने (Mahila jaivardhne) और कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) के नाम पर दूसरे विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड दर्ज है। हालांकि अब भी ये दोनों खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। और दीपक हुड्डा और संजू सैमसन के बीच हुई इस साझेदारी के बाद श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज इस मामले में नंबर 3 पर चले गए हैं।

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने लगाया शानदार शतक

दीपक हुड्डा

भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (3) का विकेट जल्द ही गंवा दिया। मगर इसके बाद संजू सैमसन ने बेहतरीन पारी खेली और भारतीय टीम का दूसरा विकेट 16 ओवर तक नहीं गिरा। इस मुकाबले में संजू सैमसन ने 42 गेंदों पर 77 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 4 छक्के भी निकले।

दूसरी तरफ दीपक हुड्डा में शानदार सेंचुरी लगाई। दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 183 के स्ट्राइक रेट से 57 गेंदों पर 104 रन बनाए। इस मैच की पारी में उनके बल्ले से 9 चौके और 6 छक्के निकले। हालांकि इसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ाती नजर आई। सूर्यकुमार यादव (15), दिनेश कार्तिक (0) और हर्शल पटेल (0) एवं अक्षर पटेल 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जबकि हार्दिक पांड्या ने 15 और भुवनेश्वर कुमार 1 रन बनाकर नाबाद लौटे।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज में ऐसे हो सकती है 17 सदस्यीय भारतीय टीम, देखें लिस्ट