Placeholder canvas

क्रिकेट फैंस के लिए आयी बुरी खबर, रद्द हुआ भारत-न्यूजीलैंड का पहला T-20 मुकाबला, जानिए वजह

भारत-न्यूजीलैंड: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाने वाला था, लेकिन वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला अब रद्द हो गया।

बारिश की वजह से धुला भारत-न्यूजीलैंड का पहला टी20 मैच

जी हां, क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आयी है। दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द कर किया जा चुका है। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 12 बजे शुरू होना था, लेकिन वेलिंग्टन में लगातार बारिश आ रही थी। इसकी वजह से यह मैच नहीं हो सका।

टाॅस के लिए दी गई टाइमिंग के बाद बारिश नहीं रुकी। ऐसे में करीब डेढ़-पौने दो घंटे तक इंतज़ार किया गया, लेकिन जब बारिश रूकने की उम्मीद नहीं दिखी तो मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया।

वहीं इसके अलावा आपको बता दें कि इस स्टेडियम पर ड्रेनेज सिस्टम अच्छा नहीं है। ऐसे में अगर बारिश रुक भी जाती तो मैदान को सुखाना आसान नहीं होता।

पहली बार न्यूजीलैंड में बारिश की भेंट चढ़ा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 

अब जब तीन मैच की टी-20 सीरीज़ का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ चुका है तो अब क्रिकेट फैंस को दूसरा मैच, जो 20 नवंबर को खेला जाएगा। उसका इंतजार रहेगा। यह मैच माउंट माउनगनुई में भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे ही शुरू होगा। वहीं यह पहला मौका है, जब न्यूजीलैंड में होने वाला कोई टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ है।

जानिए कहां देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज का प्रसारण टीवी पर नहीं किया जाएगा।हालांकि, इस सीरीज का लाइव टेलीकास्ट अमेजन प्राइम की ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा।

टी20 सीरीज के खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैच

गौरतलब है कि टीम इंडिया को तीन T20 मैचों की सीरीज के समापन के बाद वनडे सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को ईडन पार्क में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा वनडे मैच ईडन पार्क में 27 नवंबर को खेला जाएगा।

वहीं वनडे सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 30 नवंबर को हेगले में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के मैच सुबह 7:00 बजे से खेले जाने हैं।

यहां देखें टीम इंडिया का T20 स्कायड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभ्मन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर) यजुवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें-अर्जुन तेंदुलकर ने विजय हजारे ट्राॅफी में गेंद से मचाया कहर, अब ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा