Placeholder canvas

तैयार हो रहा दूसरा आरपी सिंह, रणजी ट्रॉफी में गेंद से बरपा रहा कहर, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा

आरपी सिंह ने अपने शुरुआती दिन में ही सबको प्रभावित करना शुरू कर दिया था। U19 वर्ल्ड कप में उन्होंने 8 विकेट ले एक दमदार शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 34 विकेट लिए।

2004 में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ मौका मिला। उन्होंने उधर भी अपना नाम बनाया। जिसके चलते उन्होंने टेस्ट टीम में भी बहुत जल्द अपनी जगह बना ली।

भारत को मिला आरपी सिंह जैसा धाकड़ गेंदबाज

आरपी सिंह की सबसे खास बात उनका गेंद को दोनों तरफ मूव करना था। उनके राइटहांडेड बैट्समैन को इंस्विंगर कमाल के रहते थे। उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 ओडीआई और 10 टी 20I खेले।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया की जीत के बाद भी हार्दिक पांड्या से खफा गौतम गंभीर, युजवेंद्र चहल को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

वह भारत की टी20 वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वाड का भी हिस्सा थे। वो 12 विकेट ले कर सेकंड हाईएस्ट विकेट टेकर थे। अब भारत को उनके जैसा ही एक गेंदबाज मिल गया है जिसने रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रखा है।

बलतेज सिंह ने रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचा रखा है धमाल

बलतेज सिंह ने इस बार रणजी ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा रखा है। फिलहाल वह मीडियम पेसर्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह अभी तक 34 विकेट ले चुके है।

वह गेंद को आरपी सिंह की तरह ही दोनों तरफ स्विंग कर लेते है। वह इस रणजी में अभी तक तीन पांच विकेट हॉल ले चुके है। अपने इस प्रदर्शन के बलबूते में उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाने का दावा भी ठोक दिया हैं।

बलतेज सिंह के आंकड़े

बलतेज के आंकड़ों की बात करे तो वह 25 फर्स्ट क्लास मैच में 89 विकेट ले चुके है। जिसमें पांच 5 विकेट हॉल शामिल है। जबकि तीन चार विकेट हॉल भी वह ले चुके है।

लिस्ट A मुकाबले में वह 16 मैच में 28 विकेट अपने नाम कर चुके है। 32 टी 20 मुकाबले में उनके नाम 40 विकेट हैं। जिस तरह से वह रणजी में प्रदर्शन कर रहे है वह आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट का जाना माना नाम हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- अगर वर्ल्ड कप 2023 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ खेली टीम इंडिया तो ट्राॅफी जीतने की बनेगी प्रबल दावेदार