Placeholder canvas

पहले टेस्ट में विराट की जगह नंबर 4 पर उतरेगा ये धाकड़ बल्लेबाज, न्यूजीलैंड के खिलाफ मचाएगा गदर!

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया की 16 सदस्य टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ी इस मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं है। विराट कोहली दूसरे टेस्ट में टीम से जुड़ेंगे जबकि रोहित शर्मा पूरी सीरीज से बाहर हैं। चयनकर्ताओं ने उन्हें आराम दिया है। ऐसे में नंबर चार पर कोहली की गैरमौजूदगी में कौन सा खिलाड़ी बैटिंग करने आएगा यह एक बड़ा सवाल है।

यह खिलाड़ी लेगा कोहली की जगह

श्रेयस अय्यर

कोहली की गैरमौजूदगी में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए टीम प्रबंधन श्रेयस अय्यर को मौका दे सकता है। इसके पहले सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में पहली बार मौका दिया गया था। मगर अब उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है सभी ऐसी उम्मीद कर रहे थे कि सूर्यकुमार यादव टी20 और वनडे के बाद टेस्ट मुकाबलों में भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे मगर ऐसा नहीं लगता है कि उन्हें टेस्ट टीम में जल्दी मौका मिल सकेगा।

जयंत यादव की हुई लंबे अंतराल के बाद वापसी

jayant chaudhari..1

विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम प्रबंधन ने कुछ ऐसे नए खिलाड़ियों को मौका दिया है। जो अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को आकर्षित कर सकते हैं। इनमें यंग खिलाड़ी केएस भारत श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल है दूसरी तरफ तेज गेंदबाज जयंत यादव को काफी लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से टीम में शामिल किया गया है। इनके अलावा ओपनर बल्लेबाज शुभ्मन गिल भी टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं।

कानपुर टेस्ट के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम:

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: कप्तान रोहित शर्मा ने बताया T20 टीम में क्या होगा विराट कोहली का रोल?

टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा , उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्द कृष्णा