Placeholder canvas

न्यूजीलैंड के ये 4 खिलाड़ी बने भारत के लिए विलेन, जीत भी नसीब नहीं हुई अब हुआ ये बड़ा नुकसान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा। अपनी दूसरी पारी में कीवी टीम ने 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 165 बनाकर 9 विकेट गवाएं। मगर टीम इंडिया को मुकाबला जीतने नहीं दिया। दूसरी तरफ भारत ने अपनी पहली पारी में 345 रन बनाए थे। इसके अलावा टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 234 रनों पर 7 विकेट खोकर डिक्लेअर कर दी थी। जबकि न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 296 रनों पर सिमट गई थी। इस तरह भारतीय टीम को पहली पारी में 49 रनों की बढ़त हासिल हुई थी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला ड्रा होने से इंडिया को अच्छा खासा नुकसान हो गया है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जा रही है ऐसे में भारतीय टीम को मुकाबला ड्रा होने से 8 अंकों का नुकसान हुआ।

यदि भारत में यह मुकाबला जीत जाता तो उसे कुल 12 अंक मिलते मगर ड्रा हो जाने के चलते केवल उसे 4 अंकों के साथ ही संतोष करना पड़ा है। पहले टेस्ट के अंतिम दिन भारतीय टीम ने शुरुआती सत्र में न्यूजीलैंड से पिछड़ने के बाद पूरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को अपने दबाव में रखा। मगर टीम इंडिया यह मुकाबला 1 विकेट से जीतने में चूक गई। जबकि न्यूजीलैंड ने हारे हुए मैच में शानदार वापसी की।

ये भी पढ़ें- कोहली की वापसी के बाद कौन होगा मुंबई टेस्ट से बाहर? टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने दिया ये जवाब

दूसरे विकेट के जोड़े 76 रन

tom latham

भारत के जबड़े से जीत छीनने वाले उन खिलाड़ियों में एजाज पटेल, रचिन रविंद्र, विलियम समर विल और सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम शामिल रहे। टॉम लैथम और समरविल की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 194 गेंदों में 76 रन की साझेदारी की।

भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम के ओपनर बल्लेबाज विल यंग को सिर्फ 3 रनों के स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया था। मगर उसके बाद कीवी होने काफी देर तक भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया। पहली पारी में शतक से चूकने वाले टॉम लैथम ने दूसरी पारी में 146 गेंदों पर तीन चौकों की बदौलत 52 रन बनाएं जबकि विलियम समरविल ने 36 रन बनाए इस दौरान 110 गेंदों का सामना किया उनकी इस पारी में पांच चौके भी शामिल हैं।

इन खिलाड़ियों ने छीन ली भारत के हाथ से जीत

rachin aur azaz kivi

इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा भारतीय टीम के लिए रचिन रविंद्र और एजाज पटेल सबसे बड़े खलनायक साबित हुए। मुकाबले के अंतिम दिन एक ऐसा दौर था जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज आया राम और गया राम की तर्ज पर पवेलियन लौट रहे थे। उसी बीच इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के गेंदबाजों को विकेट ना देने की कसम खाई। कीवी पारी का नवा विकेट 155 रनों के कुल योग पर गिरा। इस दौरान 90 ओवर कंप्लीट हो गए थे।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ : दो भारतीयों ने छीना टीम इंडिया से जीत का मौका, ड्रॉ पर खत्म हुआ कानपुर टेस्ट

इसके बाद भी 8 ओवर खेले जाने शेष थे। भारतीय कप्तान अंजिक्य रहाणे ने न्यूजीलैंड की पारी का आखिरी किला ढहाने के लिए तगड़ी फील्ड जमाई। मगर कामयाबी हासिल नहीं कर सके। कीवी टीम की तरफ से अंतिम विकेट के लिए रचिन रविंद्र 18 रन नाबाद और एजाज पटेल 30 गेंदों में 2 रन नाबाद भारतीय टीम की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

इस तरह से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा है जिसके चलते भारतीय टीम को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले गए इस मुकाबले में 8 अंकों का भारी नुकसान हुआ है।