Placeholder canvas

IND vs NZ : मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद मोहम्मद शमी के बदले तेवर, कोच-कप्तान नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने मेहमान टीम को सिर्फ 108 रनों पर ही समेट दिया था। न्यूजीलैंड को इतने कम रनों पर रोकने का सही है भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जाता है।

मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट चटकाए हैं। मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीतने के बाद मोहम्मद शमी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करने पर रहता है फोकस

अपने 6 ओवर के स्पेल में एक मेडन ओवर सहित 18 रन देकर कुल 3 विकेट हासिल करने के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए मोहम्मद शमी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “जब भी मैं शुरुआत करता हूं, मैं सिर्फ सही लाइन और लेंथ बनाए रखने पर ध्यान देता हूं।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं और फिर भी विकेट नहीं मिलते। अन्य दिनों में हो सकता है कि आप लय में न हों और तब भी आपको विकेट मिलेंगे। ऐसा होता है।”

ये भी पढ़ें : भारतीय गेंदबाजों ने उड़ाई न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की धज्जियां, 15 रन पर सीधे पवेलियन पहुंचे 5 खिलाड़ी

जितना अधिक अभ्यास होगा उतना ज्यादा सफलता मिलने की बढ़ेगी संभावना

मोहम्मद शमी ने अपनी बातचीत में आगे कहा, “मुझे लगता है कि प्रैक्टिस में आप बॉल के साथ जितना ज्यादा काम करेंगे, उतनी ही ज्यादा सफलता मिलेगी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे एक उचित सीम पोजीशन मिलेगी और यह मुझे सीम को सीधा देखने में खुशी देता है क्योंकि यह हवा में जाती है।

एक नई गेंद के गेंदबाज के रूप में, परिस्थितियों का आकलन करना और अन्य गेंदबाजों को भी जल्दी संदेश देना महत्वपूर्ण है।”

मुकाबले में ऐसा रहा है मोहम्मद शमी का प्रदर्शन

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर के अपने स्पेल में 1 मेडन ओवर सहित कुल 3 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 की बेहतरीन इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी की है। मोहम्मद शमी के अलावा इस मुकाबले में भारत के लिए हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन को दो-दो विकेट मिले।

जबकि मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव के खाते में एक-एक विकेट गया। भारतीय टीम तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में शुरुआत के दो मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: पहले वनडे में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड, मोहम्मद सिराज ने किया कमाल तो शुभमन गिल ने रचा इतिहास