Placeholder canvas

IND vs NZ : पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव, यहां जानें प्लेइंग 11

IND vs NZ : तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज, 18 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है।

हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब न्यूजीलैंड टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

मोहम्मद सिराज और विराट कोहली से है भारत को बड़ी उम्मीदें

श्रीलंका को घरेलू सीरीज में 3-0 से पटखनी देने के बाद भारतीय टीम अब उत्साह से लबरेज नजर आ रही है। ऐसे में अब जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 घरेलू वनडे के लिए मैदान पर होगी तो निश्चित तौर पर उसे अपने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से बड़ी उम्मीदें होंगी।

इन दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। विराट कोहली ने 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज में दो धमाकेदार शतक लगाए हैं, जबकि मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम को सफलता दिलाई है।

वनडे इंटरनेशनल में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने

वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड कुल अब तक 113 वनडे मुकाबलों में आमने-सामने हो चुकी है। जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के मुकाबले बेहतर स्थिति में है। भारत ने इस दौरान जहां 55 वनडे मुकाबले अपने नाम की है तो न्यूजीलैंड की टीम 50 मुकाबले जीतने में सफल रही है। इसके अलावा सात ऐसे मैच रहे हैं जिनमें नतीजा नहीं निकल सका है।

और एक मुकाबला बराबरी पर छूटा है। अगर दोनों टीमों के घरेलू कंडीशन में खेले गए मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने अपने घरेलू सरजमीं पर 26- 26 मुकाबले जीते हैं।

ये भी पढ़ें : आईपीएल 2023 में विराट कोहली की टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकता ये प्लेयर, घरेलू टूर्नामेंट में गेंद से मचा रहा धमाल

घरेलू सरजमीं पर भारत में कभी भी नहीं गंवाईं है वनडे सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से अपने घर में अब तक कुल वनडे सीरीज पिछले 34 सालों में खेल चुकी है। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम कभी भी भारत से सीरीज नहीं जीत सकी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच भारत की सरजमी पर आखिरी वनडे सीरीज साल 2017 और 18 के दरमियान खेली गई थी जहां पर टीम इंडिया ने उसे 2-1 से हराया था।

दोनों टीमें है जीत के रथ पर सवार

आपको बताते चलें कि मेजबान टीम ने हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट टीम को तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 3-0 से पराजित किया है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की है।

ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज के दौरान दोनों टीमें चाहेंगे कि वह सीरीज पर कब्जा जमाए। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों टीमें मौजूदा समय में बेहतरीन क्रिकेट खेल रही हैं।

पहले वनडे मैच के लिए ये रही भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

पहले वनडे मैच के लिए ये रही न्यूजीलैंड टीम:

फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिपले, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, टीम से बाहर हुआ ये मैच विनर, अब इस प्लेयर को हुई एंट्री