Placeholder canvas

IND vs PAK: टीम इंडिया ने 20 ओवर में बनाए 151 रन, जानिए ट्वीटर पर कैसा रहा फैंस का रिएक्शन

टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॅास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आई।

ट्वीटर पर दिखा मिला जुला रिएक्शन

https://twitter.com/Sukhmee397/status/1452282842466164742

भारतीय टीम के बल्लेबाजी के प्रदर्शन पर ट्वीटर पर क्रिकेट फैंस को मिला जुला रिएक्शन देखने को मिला। कुछ यूजर जहां विराट कोहली के बल्लेबाजी की तारीफ किए तो कई यूजर टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज का कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाने पर निराशा जताई।

https://twitter.com/journalistspsc/status/1452277601901367303

https://twitter.com/hm17esque/status/1452297563152031752

टीम इंडिया ने 20 ओवर में बनाए 151 रन

बात अगर टीम इंडिया की बल्लेबाजी की करें तो टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। ऐसे में अब पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 152 रन चाहिए।

टीम इंडिया की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया। वो कप्तान विराट कोहली रहें। कोहली ने 49 गेंद पर 57 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 1 छक्के लगाए, हालांकि टीम इंडिया का शुरूआती प्रदर्शन बेहद ही निराशा जनक रहा । टीम इंडिया की तरफ से ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाते खोले आउट हो गए। वहीं केएल राहुल महज 3 रन ही बना सके। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 8 गेंद पर 11 रन की पारी खेली।

हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी को संभाला और 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 गेंद पर 39 रन बनाए। वहीं रविंद्र जडेजा 13 गेंद पर 13 रन और हार्दिक पांड्या ने 8 गेंद पर 11 रन की पारी खेली। ऐसे में अब टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए।