Placeholder canvas

शाहीन अफरीदी की गेंद पर कोहली ने खड़े-खड़े मारा छक्का, गेंदबाज के उड़े होश, देखिए वीडियो

ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 के ग्रुप 2 के मैच 1 में, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पाकिस्तान ने आज के खेल के लिए पहले ही घोषित 12 सदस्यीय टीम में से हैदर अली को अपने प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया है।

विराट का छक्का देख गेंदबाज के उड़े होश, देखिए वीडियो

भारत की शुरुआत बहुत खराब रहीं उसके दोनों ही ओपनर्स को शाहीन अफरीदी ने बहुत जल्द पवेलियन वापिस भेज दिया। पर विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना फॉर्म जारी रखा और दो विकेट खो देने के बावजूद शाहीन की गेंद को खड़े खड़े बाउंडरी पार भेज दिया। उनकी ये शॉट देख कर शाहीन भी हक्के बक्के रह गए। उनके इस शॉट से भारतीय फैंस की भी खोई हुई मुस्कान वापिस आयी। विराट ने ये शॉट पांचवे ओवर की पांचवी गेंद में लगाया।

टीम इंडिया ने 20 ओवर में बनाए 151 रन

बात अगर टीम इंडिया की बल्लेबाजी की करें तो टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। ऐसे में अब पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 152 रन चाहिए।

टीम इंडिया की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया। वो कप्तान विराट कोहली रहें। कोहली ने 49 गेंद पर 57 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 1 छक्के लगाए, हालांकि टीम इंडिया का शुरूआती प्रदर्शन बेहद ही निराशा जनक रहा । टीम इंडिया की तरफ से ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाते खोले आउट हो गए। वहीं केएल राहुल महज 3 रन ही बना सके। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 8 गेंद पर 11 रन की पारी खेली।

हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी को संभाला और 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 गेंद पर 39 रन बनाए। वहीं रविंद्र जडेजा 13 गेंद पर 13 रन और हार्दिक पांड्या ने 8 गेंद पर 11 रन की पारी खेली। ऐसे में अब टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए।

भारत प्लेइंग 11

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

पाकिस्तान प्लेइंग 11

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी

विश्व कप में पाकिस्तान से हमेशा जीता है भारत

images 32

टी20 विश्व कप में दो कट्टर प्रतिद्वंदी पांच बार एक-दूसरे से मिल चुके हैं और ‘मेन इन ब्लू’ सभी मौकों पर जीता है। भारतीय फैंस को इस बार भी टीम से जीत की ही उम्मीद रहेगी। देखने वाली एक बात ये भी रहेगी कि क्या आज पाकिस्तान के गेंदबाज विराट को आउट कर पातें है या नहीं। आज तक टी 20 में पाकिस्तान कभी ऐसा नहीं कर पाया है। माना जा रहा है 160 का स्कोर इस पिच में डिफेंड करने के लिए एक अच्छा स्कोर रहेगा। देखते है भारत के बल्लेबाज पाकिस्तान को कितने रन का लक्ष्य देतें है।