Placeholder canvas

IND W vs PAK W: ऋचा-जेमिमा ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और पाकिस्तान के जबड़े से छीन लिया जीत

IND W vs PAK W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2023 में अपने चिर -प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को सात विकेट से पराजित करके टूर्नामेंट में अपना शानदार आगाज किया। भारत के लिए सबसे ज्यादा 53 रन जेमिमा रोड्रिगेज ने बनाए।जबकि सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 33 रनों का योगदान।

दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 68 रन मारूफ के बल्ले से निकले थे। पाकिस्तान की तरफ से नसरा संधू ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए। भारत ने एक ओवर पहले ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।

ऋचा-जेमिमा ने पलटा मैच

एक समय जब तीन विकेट खोकर टीम इंडिया संकट में थीं, तब जेमिमा औकर ऋचा ने शानदार बल्लेबाजी की।  ऋचा और जेमिमा ने 58 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की. जेमिमा नेे 38 गेंदों का सामना करते हुए 53 रन बनाए। वहीं ऋचा घोष ने 20 गेंदों की पारी में पांच चौके जड़े। ऋचा ने 31 रन बनाए।

भारत के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने खेली शानदार

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की नंबर 3 की बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्स ने 38 गेंदों पर पांच चौकों की बदौलत 51 रनों का बेहतरीन योगदान दिया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान पाकिस्तान की गेंदबाजों की जमकर खबर ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 139.47 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत ने दिया इतने रनों का योगदान

पाकिस्तान द्वारा मिली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 25 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 33 रन बनाए। उनकी साथी ओपनर खिलाड़ी यास्तिका भाटिया ने20 गेंदों पर 17 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया की हार से भारत को बंपर फायदा, जानिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के क्या बन रहे समीकरण?

रिचा घोष ने 20 गेंदों पर पांच चौके लगाकर नाबाद 31 रन बनाए। रिचा घोष जेमिमा के साथ भारत को मुकाबला जितवा कर पवेलियन लौटी। नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत कौर ने दो चौकों की बदौलत 16 रन बनाए। उन्हें नसरा संधू ने मारूफ के हाथों कैच आउट करवाया।

पाकिस्तान के लिए इस बल्लेबाज ने बनाये सबसे ज्यादा रन

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरी मारूफ ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से नाबाद 68 रनों की तूफानी पारी खेली। उनका बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट ‌123.64 का रहा।

मारू पाकिस्तान के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रही। दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए ऐसा नसीब ने 25 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की बदौलत ताबड़तोड़ नाबाद 43 रनों की पारी खेली।

टीम इंडिया के गेंदबाजों को मिली सफलताएं

टाॅस हारकर पहले गेंदबाजी करने वाली भारतीय टीम के लिए राधा यादव ने चार ओवर में 21 रन देकर सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 21 रन खर्च किए। दूसरी तरफ दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 39 रन देकर एक विकेट और पूजा वस्त्रकर ने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: शानदार जीत के बावजूद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, दूसरे टेस्ट मुकाबले से अचानक बाहर हुआ ये स्टार प्लेयर