ऑस्ट्रेलिया की हार से भारत को बंपर फायदा, जानिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के क्या बन रहे समीकरण?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम को एक पारी और 132 रनों से हराकर सीरीज में 10 की अजेय बढ़त ले ली है।

टीम इंडिया ने इस मुकाबले के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार मानने को मजबूर कर दिया। इस मुकाबले के दौरान कई रिकॉर्ड्स भी बने हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत की स्थिति बेहतर

बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम ने इंडियन फैंस को खुशी मनाने का मौका दिया है।

पहले की तुलना में भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति बेहतर करने में सफल रही है। दूसरी तरफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का विन परसेंटेज 75.56 से लुढ़ककर 70.83 फीसदी पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ भारत के विन परसेंटेज में इजाफा देखा गया है।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में ऐसे हो सकती है टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम, ये धुरंधर कर सकता रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग

WTC की पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

भारत के हाथों बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में हार का स्वाद चखने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन बनी हुई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया को 3 मुकाबले और खेलने हैं।

अगर इस दौरान भारतीय टीम 2 मुकाबले भी जीत लेता है तो उसकी फाइनल में एंट्री लगभग तय है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के अतिरिक्त साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम भी फाइनल में पहुंचने की दौड़ में बरकरार हैं।

अंग्रेजों की धरती पर खेला जाएगा WTC का फाइनल

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले की तारीख सार्वजनिक की जा चुकी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 7 जून से लेकर 11 जून तक इंग्लैंड की सरजमीं पर खेल आ जाना है।

बात करें अगर फाइनल में पहुंचने वाली दो बड़ी टीमों की थी इस रेस में ऑस्ट्रेलिया और भारत सबसे आगे नजर आ रही। टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में जीत हासिल करके अपनी उम्मीदों को पंख दिए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाना है।

ये भी पढ़ें- INDW vs PAKW: अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी भारतीय टीम तो आज पाकिस्तान के खिलाफ जीत सकती है मुकाबला