Placeholder canvas

IND vs SA : दीपक चाहर भी टीम इंडिया को जीत दिलाने में रहे नाकाम, जानिए आखिरी ओवर का पूरा रोमांच

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को तीसरे वनडे मैच में 4 रनों से मात दे दी है। तीसरा मैच गंवाने के साथ ही टीम इंडिया ने 0-3 से सीरीज भी गंवा दी है। आखिरी मैच में मिली हार के बाद भी दीपक चाहर ने तूफानी पारी खेलकर भारतीय फैंस का खूब मनोरंजन किया।

टीम इंडिया की इनिंग के 38 वें ओवर में जब श्रेयस अय्यर के पवेलियन लौटने के बाद दीपक चाहर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए तो उस समय टीम इंडिया को मुकाबला जीतने के लिए 78 बालों में 93 रनों की जरूरत थी।

कुछ ही देर में जयंत यादव भी आउट होकर पवेलियन लौट गए मगर दीपक चाहर अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे।जब जयंत यादव आउट होकर पवेलियन लौटे तो उस समय भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 47 गेंदों में 65 रन बनाने की जरूरत थी।

बुमराह के साथ की अर्धशतकीय साझेदारी

दीपक चाहर ने इनिंग के 44 वें ओवर में डवेंन प्रीटोरियस को निशाने पर लेते हुए उन्हें बैक टू बैक 2 सिक्स जड़ डालें। इसी के साथ ही भारत को मुकाबले में एक मोमेंटम शिफ्ट करने का मौका मिला।

47 वें ओवर में सीसंडा मंगाला की गेंद पर 2 रन लेकर दीपक चाहर ने अपना सिर्फ 31 गेंदों पर अर्ध शतक बनाया। दीपक चाहर ने अपनी पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी भी कर ली थी।

3 ओवर में बनाने थे 10 रन, पवेलियन लौट गए दीपक चाहर

टीम इंडिया

टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए लास्ट की 18 गेंदों में 10 रन बनाने थे और दीपक चाहर 48 वें ओवर की पहली बॉल पर अपना विकेट गंवा कर पवेलियन लौटे। लूंगी एंगिडी की स्लोवर बाल को जल्दी खेलने के प्रयास में चाहर पॉइंट पर फिल्डिंग कर रहे डवेन प्रीटोरियस को कैच थमा बैठे। दीपक चाहर ने अपनी 54 रनों की शानदार पारी के दौरान 5 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए।

चहल-बुमराह ने फैंस को किया निराश

bumrah out

दीपक चाहर के पवेलियन जाने के बाद भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि जसप्रीत बुमराह और यजुवेंद्र चहल जैसे पिछड़े बल्लेबाज 1-1 रन बनाकर भी भारत को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मगर ऐसा नहीं हो पाया। फेलुक्वायो द्वारा फेंके गए 49 वें ओवर की तीसरी बॉल पर जसप्रीत बुमराह (12 रन) ने स्लोअर गेंद पर 3 शॉट मारने के चक्कर में बावुमा के हाथों लपके गए।

भारतीय टीम को पारी के आखिरी ओवर में 4 रनों की जरूरत थी। प्रीटोरियस की पहली गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 रन लिया मगर अगली गेंद पर यजुवेंद्र चहल (2 रन) पुल शॉट मारने के प्रयास में डेविड मिलर को कैच दे बैठे। यूज़वेंद्र चहल का विकेट गंवाने के साथ ही भारतीय टीम ऑल आउट हो गई। और इस तरह टीम इंडिया ने अंतिम वनडे मैच भी गंवा दिया।