Placeholder canvas

IND vs SA: 208 के स्ट्राइक से राइली रूसो ने ठोका धमाकेदार शतक, भारत को जीत के लिए मिला 228 रनों का लक्ष्य

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस टी-20 मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आयी साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 227 रन बनाए।

ऐसा रहा साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी (IND vs SA)

साउथ अफ्रीका की तरफ क्विंटन डि कॉक ने धमाकेदार पारी खेली। डि कॉक ने 43 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली, हालांकि कप्तान तेंबा बावुमा के लिए यह सीरीज भुलाने वाली रही है। शुरुआती दो मैच में खाता भी नहीं खोल पाने के बाद तेंबा बावुमा इस मैच में सिर्फ 3 ही रन बना पाए।

राइली रूसो ने जड़ा शतक

इसके अलावा साउथ अफ्रीका की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाज का प्रदर्शन किया। वो राइली रूसो का रहा, जिन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 48 गेंद में 208 के स्ट्राइक रेट से अपना शतक पूरा किया। वहीं टी. स्टब्स ने 18 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए।

टीम इंडिया के गेंदबाजों का दिखा निराशाजनक प्रदर्शन

आज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला। टीम इंडिया की तरफ से दीपक चाहर ने 1 विकेट हासिल किए।

वहीं उमेश यादव को भी 1 विकेट मिले। इसके अलावा टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल करने में सफलता हासिल नहीं की।

कोहली और राहुल के बगैर उतरी टीम इंडिया (IND vs SA)

हाल ही में एशिया कप के दौरान फॉर्म में लौटे विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (Kl Rahul) इस मुकाबले का हिस्सा नहीं है। दोनों खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में शानदार पारियां खेली थी। एक तरफ जहां केएल राहुल ने 57 रन बनाए थे। जबकि विराट कोहली के बल्ले से नाबाद 49 रनों की शानदार पारी निकली थी।

ये रही साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

तेंबा बावुमा, क्विंटन डि कॉक, रिले रॉसो, एडन मर्करम, डेविड मिलर, टी. स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी

ये रही भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (c), ऋषभ पंत (wk), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, टीम इंडिया में हुए ये बड़े बदलाव, जाने प्लेइंग -11