Placeholder canvas

IND VS SA : विराट और अंपायर के बीच बहस, कोहली ने बुमराह को समझाया प्लान और फिर हो गया कमाल

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। भारतीय टीम ने जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका के सामने 305 रनों का लक्ष्य रखा।

चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट गंवाकर 94 रन स्कोर बोर्ड में टांग दिए हैं। ऐसा करने में भारत के कप्तान विराट कोहली की खास रणनीति काम आई है।

आपको बता दें कि चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले आखरी ओवर किया जाना शेष था। तभी 41 वां ओवर जसप्रीत बुमराह को दिया गया। 40 ओवर तक दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 88 रन बना लिए थे। बुमराह के 41 वां ओवर फेंकने के आस पास विराट कोहली और अंपायर के बीच बहस हो गई। इस दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी एग्रेसन में दिख रहे थे।

विराट कोहली ने बुमराह को ऐसा करने को कहा

bumrah aur kohli test

भारत के कप्तान विराट कोहली ने अंपायर से बहस बाजी छोड़कर बुमराह से कहा कि इधर से बाल डाल, आउट करेंगे इसको। जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली के संग मिलकर रणनीति तैयार की। कप्तान विराट कोहली जसप्रीत बुमराह को अपनी रणनीति पर अमल करने के लिए कह रहे थे। इसके बाद बुमराह ने रणनीति के हिसाब से गेंदबाजी करते हुए पहली गेंद में चौका खाते हुए कुल 6 रन दिए।

केशव महाराज को बुमराह ने कर दिया बोल्ड

bumrah test

बुमराह ने चौका लगने के बाद भी कोहली के द्वारा बताई गई रणनीति पर ही बोलिंग की और ओवर की पांचवीं गेंद पर केशव महाराज को बोल्ड कर के पैवेलियन का रास्ता दिखाया। केशव महाराज का विकेट गिरने के साथ ही अंपायर ने दिन का खेल खत्म करने की घोषणा की।

ऐसे में अब मुकाबले को जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका को 211 रनों की दरकार है। साउथ अफ्रीका के पास मुकाबला जीतने के लिए अभी उसके छह विकेट शेष हैं। जबकि टीम इंडिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए 6 विकेट चटकाने होंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका में किया खराब प्रदर्शन तो खतरे में पड़ सकती है विराट कोहली की टीम में जगह

दक्षिण अफ्रीका की सरजमी पर नहीं जीता है भारत

images 2021 12 27T143545.856टीम इंडिया के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने का बेहतरीन मौका है। भारतीय टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं कर सकी है। टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में अब तक कुल 7 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है।

मगर उसे हर सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि मेजबान साउथ अफ्रीका ने 6 बार सीरीज अपने नाम की है। जबकि साल 2010 में एक टेस्ट हुई दोनों के बीच ड्रॉ हुई थी। अंतिम बार साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टीम इंडिया को 2-1 से मात दी थी।