Placeholder canvas

IND VS SA : आखिरी दिन विराट कोहली अगर इस खास प्लान से उतरे तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिल सकती है एतिहासिक जीत

IND VS SA : बुधवार को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आउट अफ्रीका ने चौथे दिन स्टंप तक 4 विकेट पर 94 रन बना लिए थे।

कप्तान डीन एल्गर अभी भी नाबाद 52 रन पर बल्लेबाजी कर रहे है। दक्षिण अफ्रीका को अभी भी मैच जीतने के लिए अंतिम दिन 211 रनों की जरूरत है। भारत की ओर से बुमराह ने दो जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया।

साउथ अफ्रीकी (IND VS SA )गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

images 2021 12 30T110319.047 1

इससे पहले, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे अधिक 34 रन बनाए, क्योंकि मेहमान टीम दूसरी पारी में 174 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

दक्षिण अफ्रीका (IND VS SA )की ओर से कगिसो रबाडा और मार्को जेनसन ने चार-चार विकेट लिए जबकि लुंगी एनगिडी ने दो विकेट लिए। भारत ने अपनी पहली पारी में 327 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका (IND VS SA ) को 197 रन पर आउट कर दिया था।

अगर इस गेम प्लान के साथ उतरते है विराट तो मिल सकती है ऐतिहासिक जीत- 

तेज गेंदबाजों का प्रयोग

images 2021 12 30T110300.669

पहले दिन, पिच को देख कर लग रहा था कि ये एक हाई स्कोरिंग मैच होगा। लग रहा था कि गेंदबाजों के लिए इस पिच में कुछ खास नहीं है। वहीं दूसरे दिन लगातार बारिश के बाद, परिस्थिति बिल्कुल पलट गई।

पिच अचानक से तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी हो गई। जिसके फलस्वरुप जहाँ पहले दिन केवल तीन विकेट गिरे थे। उसी पिच में तीसरे दिन 18 और चौथे दिन 13 विकेट गिरे।

images 2021 12 30T110251.930

ध्यान देने वाली बात है कि सभी विकेट तेज गेंदबाजों को मिले। इस बात को ध्यान में रखते हुए विराट को ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी अपने अटैकिंग सिमर्स – बुमराह और शमी को देनी होगी।

शमी ने पिछले पारी में 5 विकेट लिए थे जबकि इस पारी में भी वह 1 विकेट ले चुके है। वहीं बुमराह ने पहली पारी में दो विकेट लिए थे, दूसरी पारी में भी वह दो विकेट ले चुके है। अगर विराट अपने तेज गेंदबाजों को ज्यादा स ज्यादा मौका देंगे तो टीम जीत के उतने ही करीब पहुंचती जाएगी।

बीच मे ढीले ओवर न देना

images 2021 12 30T110655.296

अक्सर विराट की कप्तानी में देखा गया है कि जब टीम जीत के एकदम दहलीज पर पहुंच जाती है, तो विराट चीजों को हल्के में लेने लगते है। जिसके फल स्वरूप कुछ ढीले ओवर डलवा देते है जिससे विपक्षी टीम को वापसी करने का एक मौका मिल जाता है। आज मैच का आखिरी दिन है ऐसे में विराट को हमेशा अटैकिंग फील्ड लगानी होंगी जिससे साउथ अफ्रीका गेम के किसी भी पड़ाव में वापसी न कर पाए।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : सेंचुरियन में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, आखिरी दिन चाहिए सिर्फ 6 विकट, जानिए ताजा स्कोर