Placeholder canvas

IND vs SA: विराट कोहली की इस एक गलती की वजह से केपटाउन टेस्ट में करना पड़ा हार का सामना!

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 2-1 से टीम इडिंया को हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। केपटाउन में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में 212 रन का मामूली लक्ष्य दिया था, जिसके तरफ साउथ अफ्रीका ने बड़ी आसानी से 7 विकेट से जीत हासिल कर ली।

जहां भारत ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट आसानी से अपने नाम किया था वहीं दूसरे टेस्ट में भारत के बल्लेबाज फ्लॉप रहे तीसरे टेस्ट में भी ठीक ऐसा ही रहा जहां दूसरी पारी में ऋषभ पंत के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला और भारत को हार का सामना करना पड़ा।

पिछले 10 इनिंग में 20 की भी औसत से रन नहीं बना पाए अजिंक्या

images 36

जैसा की सभी जानते है भारत के पूर्व टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पिछले बहुत समय से रन नहीं बना पा रहे है। अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में चौथे टेस्ट से शुरू होकर अपनी पिछली 10 पारियों में 20 से अधिक का टेस्ट औसत भी नहीं बनाया है। इस दौरान रहाणे एक अर्धशतक की मदद से 18.9 की औसत से सिर्फ 189 रन ही बना सके हैं। बावजूद इसके उनको टीम में जगह देना विराट की सबसे बड़ी गलती रही।

अजिंक्य रहाणे को मौका देना साबित हुई बड़ी भूल!

1 77

भारत के बल्लेबाज साउथ अफ्रीका को केवल 212 रन का लक्ष्य दे पाए। जो कि बिल्कुल भी एक कंपेटटीव स्कोर नहीं था। इस दौरान अजिंक्या के बल्ले से केवल 1 और 9 रन निकले जिस टेस्ट में भारत को अपने इस अनुभवी खिलाड़ी से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी वहां वह मिला के केवल 10 रन बना पाए।

विराट के पास उनके विकल्प के तौर पर श्रेयस अय्यर मौजूद थे जो हाल फिलहाल अच्छे फॉर्म में चल रहे थे। अगर विराट श्रेयस को अंजिक्य रहाणे की जगह तीसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका देते तो शायद टीम आज बेहतर स्थिती में होती और साउथ अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत भी सकती थी।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: टीम इंडिया का टूटा सपना, साउथ अफ्रीका ने केपटाउन टेस्ट जीतकर 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा