Placeholder canvas

IND vs SA: DRS लेने जा रहे थे कप्तान राहुल, अंपायर ने दी नो बॉल, फिर फ्री हिट पर कैच आउट हुआ बल्लेबाज!

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी, बुधवार को सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। भारतीय टीम ने अफ्रीकी टीम को शुरुआत में ही करारा झटका दिया था। भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान नौवें ओवर में अजब गजब नजारा देखने को मिला।

9 वें ओवर का है वाक्या

shardul across line

भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर नौंवा ओवर वह फेंक रहे थे। इसी दौरान उनकी गेंद क्विंटन डी कॉक के बल्ले का किनारा लेते हुए ऋषभ पंत के हाथों में समा गई। इसके बाद विकेटकीपर सहित अन्य खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की मगर अंपायर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस दौरान कप्तान डीआरएस लेने वाले थे, उससे कुछ क्षणों पहली ही अंपायर ने गेंद को ’नो’ करार दिया।

सोशल मीडिया पर बन गए मीम

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले के दौरान ही यह सब देखने को मिला है। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मीम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शार्दुल ठाकुर के इस दौर में गेंद में हुई, फ्री हिट पर बल्लेबाज कैच आउट हुआ।

फ्री हिट पर कैच आउट हुआ बल्लेबाज

umpire san vs ind

अंपायर द्वारा बाल को नो बॉल करार दिए जाने के बाद बल्लेबाज को फ्री हिट मिली। मगर इस दौरान बल्लेबाज ने शॉट खेला और फील्डर के हाथों लपका गया। दरअसल इस गेंद पर खिलाड़ी आउट नहीं हुआ, क्योंकि ये फ्री हिट थी। ऐसे में बल्लेबाजों को पैवेलियन वापस नहीं जाना पड़ा।

गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डीआरएस काफी चर्चाओं में रहा है। बीती टेस्ट सीरीज के दौरान भी DRS को लेकर दोनों टीमों के बीच कई निर्णयों को लेकर टकराव देखने को मिला था। जिस पर भारत की तरफ से विराट कोहली केएल राहुल सहित भारतीय टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी।