Placeholder canvas

IND vs SA: पहले ODI में साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, वेंकटेश करेंगे डेब्यू; देखें दोनों टीमोंं की प्लेइंग 11

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया है। यह मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारत के कप्तान केएल राहुल ने युवा खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को डेब्यू करने का मौका दिया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA)के बीच हुए पिछले 5 वनडे मुकाबलों में से टीम इंडिया के खाते में 3 जीत आई है। केएल राहुल रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। जबकि विराट कोहली एक लंबे समय बाद किसी दूसरे की कप्तानी में अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरेंगे।

साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, वेंकटेश का डेब्यू

सीरीज़ के पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता है। टीम इंडिया बॉलिंग करेगी। टीम इंडिया में वेंकटेश अय्यर का डेब्यू हो रहा है।

खिलाड़ी के रूप में 2017 के बाद पहली बार उतरेंगे मैदान में

29 virat

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली साल 2017 के बाद वनडे क्रिकेट में पहली बार बल्लेबाज के रूप में उतरेंगे। इसके पहले वे 2017 के बाद से लगातार टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे थे मगर दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले उन्हें बीसीसीआई ने वनडे की कप्तानी से हटा दिया था।

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच बुधवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टीम की अगुवाई कर रहे हैं। रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट से अभी तक पूरी तरह से उबरे नहीं है ऐसे में वे NCA में अपनी फिटनेस पाने की कोशिशों में जुटे हैं।

कप्तान केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने उतर सकते हैं शिखर धवन

shikha rahul

लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन की इस सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है। ऐसे में टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने इस बात की ओर इशारा किया है कि वे शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। उधर, काफी समय बाद टीम में वापसी करने वाले शिखर धवन के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी।

यह खिलाड़ी टी-20 फॉर्मेट में भी अपनी जगह गवां चुका है। और टेस्ट टीम में भी नहीं चुना गया था। ऐसे में शिखर धवन इन तीन वनडे मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करके एक बार खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे।

अफ्रीकी टीम प्रबंधन ने अपने प्रमुख गेंदबाज कगिसो रबाडा को आराम देने का किया है फैसला

kagiso2

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका ने एक चौंकाने वाला फैसला करते हुए अपने प्रमुख गेंदबाज कगिसो रबाडा को आराम देने का निर्णय लिया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पार्ल में 19 जनवरी को खेला जाना है। हाल ही में संपन्न हुई दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले कगिसो रबाडा के वर्कलोड को कम करने के लिए टीम प्रबंधन ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है।

विकेटों का शतक लगाने से 3 विकेट दूर हैं चहल

yuji..1भारत के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अब तक टीम के लिए 56 वनडे खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 97 विकेट लिए हैं। ऐसे में अब उनके पास वनडे क्रिकेट में 100 विकेट हासिल करने का बेहतरीन मौका है।

अगर यह गेंदबाज पार्ल में 3 विकेट लेने में कामयाब रहता है तो भारतीय टीम के लिए 100 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले 23वें खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल कर लेंगे। खास बात यह है कि इस दौरान भी 100 विकेट अपने नाम करते हुए 100 विकेट लेने वाले के मामले में कई दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ देंगे।

पहले वनडे में दोनों टीमें (IND vs SA) इस प्रकार हैं :

भारत की प्लेइंग-11- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान)

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11 क्विंटन डी कॉक, जे. मलान, एडन मर्करम, आर. वी. दुसेन, तेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, ए. फेलल्युकवाओ, मार्को जेनसन, केशव महाराज, टी. शम्सी, लुंगी नगीदी

ये भी पढ़ें- IND vs SA: विराट कोहली के पास आज इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकाॅर्ड