Placeholder canvas

IND vs SA : तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को टीम इंडिया ने दी 48 रनों से मात, देखें पूरा स्कोरकार्ड

IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज के तीसरे मैच में आखिरकार टीम इंडिया को जीत नसीब हुई है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से रौंदा है। ऐसे में अब इंडिया सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से 1-2 पीछे है।

ऋषभ की कप्तानी में भारतीय टीम में दर्ज की पहली जीत

Rishabh Pantआपको बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पहली जीत हासिल की है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार पार्टनरशिप की।

जिसके दम पर भारतीय टीम में मुकाबले में 179 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में हार का मुंह देखने के बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों नेतीसरे टी-20 मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को खूब छकाया।

हर्षल पटेल और यजुवेंद्र चहल ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को किया नेस्तनाबूत

chahal odi2टीम इंडिया के लिए इस मैच में हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3.1 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। दूसरी तरफ सीरीज के पहले दो मुकाबलों में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाले यजुवेंद्र चहल भी इस मुकाबले में 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

भारत ने बनाए थे पांच विकेट खोकर 179 रन

Ishan Kishanमुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर निर्धारित 20 ओवर में 179 रन बनाए। टीम के लिए इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड और इशान किशन ने शानदार शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों में शुरुआत के 10 ओवर में 97 रन जोड़े। मगर उसके बाद भारतीय टीम मुकाबले में लड़खड़ाते दिखाई दी।

ऋतुराज गायकवाड ने 35 गेंदों पर 7 चौकों और दो छक्कों की बदौलत 57 रन बनाए जबकि उनके साथी खिलाड़ी ईशान किशन ने 35 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की बदौलत 14 रनों का योगदान दिया।

बल्लेबाजों के बाद टीम इंडिया का मध्यक्रम लड़खड़ाता नजर आया। एक तरफ जहां श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं कप्तान ऋषभ पंत है और दिनेश कार्तिक भी 6 रन बना सके। आखिर में हार्दिक पांड्या ने तेज तरार बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 31 रन बनाकर भारतीय टीम का स्कोर 179 रन किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए 131 रन ही बना सकी अफ्रीका

2 60

भारतीय टीम द्वारा दिए गए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। कप्तान तेंबा बावूमा 10 गेंदों पर 8 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। वहीं, रीजा हेंडरिक्स भी कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने अक्षर पटेल की गेंद पर आउट होने से पहले 20 गेंदों पर 23 रन बनाए ।

नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए ड्वेन प्रिटोरिया ने 20 रन बनाए। रासी वेन डर डसेन ने 1 रन बनाकर यजुवेंद्र चहल का शिकार बने। पिछले मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 24 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के छह बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सके। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 19.1 गेंद में 131 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। भारत की तरफ से इस मुकाबले में सबसे अधिक चार विकेट हर्षल पटेल ने अपने नाम किए। जबकि यजुवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल को भी एक-एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- Babar Azam ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज