Placeholder canvas

KL Rahul को मिली बड़ी जिम्मेदारी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका में आएंगे नजर

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज KL Rahul को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपने का ऐलान किया है।

KL Rahul 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बीसीसीआई ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का नया उप कप्तान नियुक्त किया था मगर उनके चोटिल होने के बाद केएल राहुल को उनकी जगह पर उप कप्तान बनाया गया है। टेस्ट सीरीज में विराट कोहली भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे तो वहीं राहुल उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।

KL Rahul अब तक खेल चुके हैं 40 टेस्ट मैच

kl rahul injuri

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम के उप कप्तान बनाए गए KL Rahul अपने क्रिकेट करियर में अब तक कुल 40 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं। जिनमें उनके बल्ले से 2321 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने छह शतक भी जड़े हैं। और उनकी बैटिंग एवरेज की बात करें तो राहुल ने 35.16 की औसत से बल्लेबाजी की है।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए इस बात की पुष्टि की है। वहीं दूसरी तरफ बोर्ड के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करने के साथ कहा था,” राहुल तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उप कप्तान होने जा रहे हैं।” हालांकि इस बात की पुष्टि 13 दिसंबर को हो गई थी कि भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम के उपकप्तान हो सकते हैं।

… तो इसलिए नहीं सौंपी दोबारा रहाणे को ये खास जिम्मेदारी

rahane..6

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान करने के समय चयनकर्ताओं ने रहाणे की जगह पर रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का नया उप कप्तान बनाया था। मगर मांसपेशियों की चोट के कारण रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

ऐसे में उनकी जगह पर चयनकर्ताओं ने अब केएल राहुल को यह खास जिम्मेदारी सौंपी है। दूसरी तरफ अगर रहाणे की बात करें तो वे मौजूदा दौर में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं ऐसे में दोबारा उन्हें टेस्ट टीम की उप कप्तानी देना बोर्ड ने उचित नहीं समझा है।

अगर बोर्ड उन्हें दोबारा उपकप्तान बनाता तो जरूरी नहीं कि उनकी फॉर्म को नजरअंदाज करते हुए चयनकर्ता उन्हें हर मुकाबले में मौका देते। ऐसे में चयनकर्ताओं ने रहाणे की जगह केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उपकप्तान बनाने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: केएल राहुल के साथ Rohit Sharma नहीं बल्कि ये धाकड़ बल्लेबाज कर सकता है टीम इंडिया के लिए ओपनिंग