Placeholder canvas

IND vs SA: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs साउथ अफ्रीका के बीच T20 मुकाबले का लाइव प्रसारण, जानिए पूरी डिटेल

IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। इसके बाद अब भारतीय टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलनी है।

आइए जानते हैं कब, कहां और कैसे देखें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के मुकाबले का लाइव प्रसारण

Team India

जानिए कब और कहां खेला जाएगा IND vs SA का टी20 सीरीज

आपको बता दें, तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20 मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

वहीं टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा टी20 मुकाबला 4 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के पहले टीम इंडिया के पास तैयारी का ये आखिरी मौका होगा।

कितने बजे होगा शुरू

2 71

जानकारी के लिए बता दें, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे। टॉस शाम 6.30 बजे होगा।

ऐसे देख सकते हैं लाइव

live

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी पर देखने के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा आप Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

हार्दिक पांड्या समेत तीन भारतीय खिलाड़ी हुए बाहर

hardik234

पीटीआई के मुताबिक टीम के दो स्टार खिलाड़ी चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए है। जिन खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं। उनमें दीपक हुड्डा और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। इसके अलावा हार्दिक पंड्या को बीसीसीआई ने आराम दिया था। ऐसे में अब इन तीन खिलाड़ियों का ना होना भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है।

पीटीआई के मुताबिक हार्दिक पंड्या की जगह टीम में स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को मौका मिला है। इसके अलावा दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है।

बदलाव के बाद ऐसी है भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।