Placeholder canvas

IND vs SA: बुमराह की बेहतरीन गेंद ने उड़ाए एडन मार्करम के होश, छोड़ा बाॅल और कट गया पवेलियन का टिकट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम 210 रन पर ऑल आउट हो गई है। इसके पहले केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 223 रन का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने 79 रन की अहम पारी खेली।

अगर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी की बात करें तो साउथ अफ्रीका की तरफ से कीगन पीटरसन ने 72 रन बनाए। वहीं भारतीय गेंदबाजों में सबसे शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन जसप्रीत बुमराह ने किया, जिन्होंने 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट हासिल किया।

ताकते रह गए बल्लेबाज

2 8

मैच के दौरान एक हैरान कर देने वाला वाक्या उस वक्त घटा, जब दूसरे दिन के पहले सत्र में साउथ अफ्रीका की टीम ने 17 रन पर 1 विकेट से आगे खेलना शुरू किया और इस दौरान पहले और की दूसरी बाल पर एडन मार्क्रम पवेलियन लौट गए। उन्होंने बुमराह का शिकार होने से पहले 8 रन बनाए। बुमराह की ओवर की दूसरी गेंद को एडन मार्क्रम छोड़ने का इरादा किया था।

ऐसा महसूस हुआ था कि गेंद ऑफ स्टंप से बाहर को जा रही है। मगर गेंद उनके पैड से टच होते हुए स्टंप से टकरा गई। इस दौरान मार्क्रम आश्चर्यचकित रह गए। और उन्हें पछताते हुए पवेलियन की तरफ लौटना पड़ा।

देखें वीडियो

भारतीय पेसरों के सामने बेबस नजर आई अफ्रीकी टीम

Jasprit Bumrah

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मुकाबला अपने रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। भारतीय टीम के पहली पारी में 223 रनों पर ऑल आउट होने के बाद इंडिया के तेज गेंदबाज और ने दक्षिण अफ्रीका की भी कमर तोड़ दी है।

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह ने 22 ओवर गेंदबाजी करते हुए 42 रन खर्च करके चार विकेट लिए हैं। जबकि मोहम्मद सिराज की जगह पर तीसरे टेस्ट मुकाबले में जगह पाने वाले उमेश यादव ने 16 ओवर गेंदबाजी करके 64 रन के एवज में दो सफलताएं प्राप्त की हैं।

वहीं, मोहम्मद शमी ने भी दक्षिण अफ्रीका को दो करारे झटके दिए हैं। शमी ने 39 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए जबकि एक विकेट शार्दुल ठाकुर को मिला है।