IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ सिराज- कुलदीप ने गेंद से मचाया कहर, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 216 का लक्ष्य
IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ सिराज- कुलदीप ने गेंद से मचाया कहर, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 216 का लक्ष्य

IND vs SL : टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में मेहमान टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 39.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 215 रन ही बना सकी। श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 50 रन नुवानिंदु फर्नांडो ने बनाए।

कुसल मेंडिस ने 34 रन और वेलालगे ने 32 रनों का योगदान दिया। जबकि टीम इंडिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने कुल 3 -3 विकेट चटकाए हैं।

नुवानिंदु फर्नांडो ने खेली अर्धशतकीय पारी

टॉस जीतकर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 50 रन नुवानिंदु फर्नांडो ने बनाए। उन्होंने रन आउट होकर अपना विकेट गंवाने से पहले 63 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत 50 रन बनाए।

उनके साथी सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो 4 चौकों की बदौलत 20 रन बनाकर पवेलियन गए। अविष्का को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया।

ये भी पढ़ें :रोहित शर्मा की वजह से इन 3 सलामी बल्लेबाजों को नहीं मिल पा रहा मौका, घरेलू क्रिकेट में जमकर बरसा रहे रन

मेहमान टीम की मुकाबले में ऐसी रही है बल्लेबाजी

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 50 रन नुवानिंदु फर्नांडो के बल्ले से निकले। कुसल मेंडिस ने 34 गेंदों पर 34 रन बनाए। अविष्का फर्नांडो ने 20 रनों का योगदान दिया।

वानिंदू हसारंगा ने 21 रन बनाए। करुणारत्ने के बल्ले से 25 गेंदों पर 17 रन निकले। असलंका ने 15 रन बनाए। पिछले मुकाबले में शानदार नाबाद शतक लगाने वाले श्रीलंकाई कप्तान दासून शनाका इस मुकाबले में केवल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव रहे सबसे सफल गेंदबाज

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट कुलदीप यादव को मिले। इस खिलाड़ी ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 51 रन खर्च करके तीन विकेट हासिल। मोहम्मद सिराज ने भी 3 विकेट झटके और उमरान मलिक के खाते में दो विकेट आए।

ये भी पढ़ें :“भारतीय टीम को शुभकामनाएं…”,सीरीज हारने के बावजूद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने जीता दिल, कही ये बड़ी बात