Placeholder canvas

IND vs SL: आखिरी ओवर में चाहिए थे 13 रन, अक्षर पटेल ने ऐसे पलटी बाजी और श्रीलंका के जबड़े से छीन ली जीत

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई स्थित वानखेडे स्टेडियम में खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने 2 रनों से नजदीकी जीत हासिल की है।

2 रनों से रोमांचक मुकाबला अपने नाम करने के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। इस मुकाबले की खास बात यह है कि रोहित, विराट और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में इस मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है।

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने दिखाया अपना जादू

भारतीय टीम के सीनियर स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की है। मेहमान टीम श्रीलंका को लास्ट बार में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी।

ये भी पढ़ें- IND vs SL : पहले टी20 में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास तो शिवम मावी ने किया कमाल

मेजबान टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लास्ट ओवर फेंकने के लिए गेंद अक्षर पटेल को दी। ऐसे में बहुत सारे लोग हैरान नजर आए लेकिन अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर में भारतीय टीम को रोमांचक जीत दिलाई है।

मुकाबले के आखिरी ओवर का रोमांच देखे यहां पर

मेहमान श्रीलंका टीम को आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी। ऐसे में भारत के अक्षर पटेल ने पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद वाइड बॉल डाली। इसके बाद ओवर की पहली गेंद पर 1 रन बना। दूसरी गेंद पर श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज कोई रन नहीं बना पाए।

ओवर की तीसरी गेंद पर करुणारत्ने ने शानदार छक्का लगाया। अक्षर पटेल के ओवर की चौथी बॉल पर कोई रन नहीं बना। ओवर की पांचवी गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज कसून रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद पारी की अंतिम गेंद यानी कि ओवर की छठी गेंद पर करुणारत्ने रन आउट होकर पवेलियन लौटे और भारतीय टीम 2 रनों से मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही।

1-0 से सीरीज में टीम इंडिया ने बढ़ाई बढ़त

गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान टीम को 2 रनों से रोमांचक जीत मिली है। ऐसे में टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई।

टॉस हारकर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य रखा था। मगर इस मुकाबले में भारत के शिवम मावी ने अपना डेब्यू करते हुए मेहमान टीम के 4 विकेट झटक डालें। ऐसे में श्रीलंकाई टीम की हालत पस्त हो गई और पहले मुकाबले में उसे 2 रनों की हार झेलनी।

ये भी पढ़ें : भारत को मिला मुरली कार्तिक जैसा नया खतरनाक गेंदबाज, रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचाई तबाही, 3 मैच में झटके 26 विकेट