Placeholder canvas

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी लड़खड़ाई, 100 रन के भीतर गिरे 5 विकेट, हार्दिक पांड्या आउट

IND vs SL :  मेहमान टीम के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहले 15 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 101 रन लगा लिए थे। इस दौरान दीपक हुड्डा 7 रन और अक्षर पटेल 9 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। वहीं 10 ओवर के भीतर भारत ने शुभ्मन गिल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन के विकेट भी खोए।

100 रन के भीतर गिरे 5 विकेट

टीम इंडिया की बल्लेबाजी आज पूरी तरह से फ्लॉप नज़र आ रही। वहीं हार्दिक पंड्या भी महज 29 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 14.1 ओवर में 94 रन के स्कोर पर टीम इंडिया की आधी टीम पवेलियन चली गई।

पावरप्ले में भारत ने 2 विकेट खोकर बनाए थे 41 रन

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली मेजबान टीम ने पावरप्ले में अपने दो विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 41 रन लगाए थे। पावर प्ले के अंदर भारत ने शुभ्मन गिल (7) और सूर्यकुमार यादव (7) के विकेट खो दिए थे। शुभमन को तीक्ष्णा ने जबकि सूर्यकुमार यादव को करुणारत्ने ने राजपक्षे के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा था।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: आकाश चोपड़ा ने पहले टी20 के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, संजू सैसमन को दी जगह, देखें लिस्ट

भारत ने 10 ओवर के अंदर खो दिए तीन विकेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरी टीम इंडिया ने अपने शुरुआती 3 विकेट 10 ओवर के अंदर ही गंवा दिए थे। भारत का पहला विकेट तीसरे ओवर में शुभ्मन गिल के रूप में गिरा। दूसरा विकेट भारत ने सूर्यकुमार यादव के रूप में खोया और तीसरा विकेट मेजबान टीम का संजू सैमसन के रूप में गिरा।

डेब्यू मुकाबले में सुपर फ्लॉप हुए गिल

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में पारी की शुरुआत करने वाले शुभ्मन गिल(7) पारी के तीसरे ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इस बल्लेबाज ने अपनी 7 रनों की पारी के दौरान एक चौका लगाते हुए 5 गेंदों का सामना। गिल भारत के लिए पहली बार t20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर उतरे हैं। और उन्हें पहले ही मुकाबले में निराशा हाथ लगी है।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में भारत के इन दो खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे ट्वेंटी-20 मुकाबले की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम के लिए शुभ्मन गिल और शिवम मावी ने डेब्यू किया।

शुभमन गिल भारत के लिए इससे पहले टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेल चुके हैं। यह पहला अवसर है जब शिवम मावी ने भारत के लिए इंटरनेशनल मुकाबले के लिए क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा है।

ये भी पढ़ें:IND vs BAN: रोहित शर्मा की वापसी पर केएल राहुल और शुभमन गिल में किसका कटेगा पत्ता? पूर्व दिग्गज ने बताया