Placeholder canvas

IND vs WI: दूसरे T20 में रोहित शर्मा की कप्तानी में ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

IND vs WI: भारत अपना पहला टी20I जीतने के बाद वेस्टइंडीज से दूसरे टी20I में भिड़ने को तैयार हैं। भारत ने पहले मैच में कैरिबियन टीम को बड़ी आसानी से 68 रन से मात दी थी।

दूसरे मैच में कुछ ऐसी नज़र आ सकती हैं भारत की प्लेइंग इलेवन (IND vs WI)।

ओपनर्स

rohit surya getty new 1637170229871 1637170243815

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव पहले मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज काफी अच्छे रहें। जहां सूर्यकुमार यादव ने तेज गति से रन बनाए वहीं रोहित शर्मा देर तक टिके रहें। दूसरे मैच में भी भारत इसी जोड़ी के साथ उतरना चाहेगी। के एल राहुल की गेर मौजूदगी में भारत के पास वैसे भी ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं हैं।

मध्यक्रम

images 1 15

भारत के मध्यक्रम में एक बदलाव देखने को मिल सकता हैं। जहां श्रेयस अय्यर के बदले के एल राहुल के बदले टीम में जोड़े गए संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। इसमें कोई दो राय नहीं है की श्रेयस एक बेहतरीन वन डे बल्लेबाज है पर उनके आंकड़े टी 20I में कुछ खास नहीं है। ऐसे में टीम संजू सैमसन के साथ जाना चाहेगी।

इसके अलावा हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत टीम के ऊपरी मध्यक्रम में होंगे। जबकि दिनेश कार्तिक और रविंद्र जडेजा टीम के लोअर मध्यक्रम का हिस्सा होंगे। पिछले मैच में कार्तिक लाजवाब रहें थे। वहीं जडेजा एक बेहतरीन ऑल राउंडर हैं।

गेंदबाज

images 5 11

वहीं गेंदबाजी यूनिट में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले। पिछले मैच में सारे गेंदबाजों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया था। टीम एक बार फिर उन्हीं के साथ उतर कर ये मैच भी अपने नाम करना चाहेगी। जहां स्पिन डिपार्टमेंट रविचंद्र अश्विन और रवि बिश्नोई के जिम्मे होगा। वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह उठाएंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20I में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (IND vs WI)

रोहित शर्मा, सुयकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, रविचंद्र अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।